Move to Jagran APP

ये हेयर स्टाइल्स आपको देंगे खास लुक

कुछ ऐसे हेयरस्टाइल भी हैं जो हमेशा चलन में रहते हैं। जानें, कुछ सदाबहार हेयरस्टाइल्स को.

By Sakhi UserEdited By: Published: Sat, 14 Apr 2018 03:51 PM (IST)Updated: Wed, 18 Apr 2018 05:12 PM (IST)
ये हेयर स्टाइल्स आपको देंगे खास लुक
ये हेयर स्टाइल्स आपको देंगे खास लुक

हेयरस्टाइल का फैशन तेज़ी से बदलता रहता है, लेकिन कुछ ऐसे हेयरस्टाइल भी हैं जो हमेशा चलन में रहते हैं। सखी बता रही है, कुछ सदाबहार हेयरस्टाइल्स को बनाने का सही व ईजी तरीका।

loksabha election banner

कर्ल

खूबसूरत व लंबे बालों पर ब्लो ड्राई करना ही काफी है।

कैसे बनाएं : बालों को अच्छी तरह वॉश करें। फिर जड़ों के पास वॉल्यूमाइज़र लगाकर बालों को तेज़ी से झटकें और फिर बालों को सेक्शन में बांटकर ब्लो ड्राई करें। अब बालों को उलटे डायरेक्शन में कर्ल करें। अब इन्हें हलका खोलने का प्रयास करें ताकि बाल थोड़ा बिखरे-बिखरे लगें। मूस अप्लाई करें। हेयरस्प्रे से लुक पूरा किया जा सकता है। हेडबैंड लगाएं या हेयर पिन्स भी लगाई जा सकती हैं। बालों को खुला छोडऩे के अलावा पोनीटेल भी बनाई जा सकती है।

सेंटर पार्टिंग

सीधी मांग वाला हेयरस्टाइल स्ट्रेट बालों के लिए सही है। इससे बाल मुड़ते नहीं बल्कि आकर्षक व बेहद शालीन दिखते हैं।

कैसे बनाएं : यह आसानी से बनने वाला हेयरस्टाइल है। इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए ब्लो ड्राई करके बालों को स्ट्रेट या वेवी लुक दें। फिर बीच में से पार्टिंग करके सीधी मांग निकालकर बालों को खुला छोड़ दें।  अगर आपके बाल पहले से स्ट्रेट नहीं हैं तो स्ट्रेटनिंग मशीन से पहले बाल सीधे करें और फिर थोड़े-थोड़े बालों के सेक्शन लेकर सीधा करें।

जरूरी टिप्स

दो सप्ताह में कम से कम एक बार हेयर स्पा ज़रूर लें। इससे बालों की इंटेंस कं डिशनिंग होती है। सप्ताह में एक बार होममेड हेयर मास्क लगाएं। इससे बालों को पोषण मिलेगा और बाल मज़बूत होंगे। अगर आपका तैलीय स्कैल्प है तो जेलयुक्त शैंपू और हर्बल कंडिशनर का इस्तेमाल करें। मौसम चाहे कोई भी हो, बालों की तेल मालिश ज़रूरी है। सप्ताह में एक बार हेड मसाज ज़रूर करें।  

बन या जूड़ा

इस हेयरस्टाइल में बाल अस्त-व्यस्त हों तो ज्य़ादा नैचरल नज़र आते हैं।

कैसे बनाएं : बालों पर लीव-इन कंडिशनर लगाएं। फिर बालों को ऊपर की ओर ले जाकर ऊंची पोनी बनाएं। अब इसे चोटी की तरह गूंथ लें। चोटी को नीचे से बांधें नहीं। साइड के बालों को अच्छी तरह पिनअप करें। जूड़े को नेट से कवर भी कर सकती हैं, इससे वह खुलेगा नहीं। पार्टी में जाना हो तो फ्लॉवरी हेयरबैंड को आगे की ओर झुकाकर लगाएं, इससे बन यानी जूड़ा अच्छा दिखेगा।

लो पोनी

बाल कर्ली हों या स्ट्रेट, हर तरह के टेक्सचर में लो पोनी हेयरस्टाइल बनाया जा सकता है। यह हेयर स्टाइल पुराने दिनों की याद दिलाता है। जल्द कहीं जाना हो तो लो पोनी हेयर स्टाइल बनाना एकदम सही रहता है।

कैसे बनाएं : यह कम समय में तैयार होने वाला हेयरस्टाइल है। साइड पार्टिंग करना पसंद है तो पार्टिंग करके आगे छोटे बालों को साइड में करें। अब पीछे के बालों में हलके हाथों से रबरबैंड लगाएं। रबरबैंड ढीला लगाएं, तभी यह स्टाइल अच्छा दिखेगा। अब आगे के बालों में अच्छी तरह कॉम्बिंग कर सेट करें।

जरूरी टिप्स

 बाल अधिक रूखे व बेजान हो तो स्ट्रेटनिंग की जा सकती है।

 सप्ताह में एक बार हॉट ऑयल थेरेपी ज़रूर लें, इसे जड़ों में ही लगाएं।

 हमेशा अच्छे हेयर ब्रश का इस्तेमाल करें, इससे बालों को सुलझाने में आसानी रहती है।

 बालों में लगभग 4 से 6 हफ्तों के दौरान ट्रिमिंग कराएं।

 पौष्टिक आहार के साथ-साथ पानी का सेवन ज्य़ादा करें।

लूज पोनी

बालों में कुछ करने का मन नहीं होता तो ज्य़ादातर स्त्रियां चोटी बनाना सही समझती हैं। वैसे चोटी हमेशा फैशन में रहती है।

कैसे बनाएं : इस लुक के लिए लैदर स्ट्रैप्स या शू लेसेज़ डालकर चोटी बनाएं। इसके लिए बालों को दो-भागों में बांटें। एक भाग में जूते का फीता रखकर इस प्रकार चोटी गूधें कि फीता नज़र आए। नीचे के बालों को बांधने के लिए लेस या ब्लैक रबरबैंड का इस्तेमाल करें। अंत में शाइन सीरम स्प्रे करना न भूलें।

वेट हेयर

वेट यानी गीले बालों को संभालना बेहद आसान होता है।

कैसे बनाएं : बालों को सामान्य तरीके  से शैंपू व कंडिशनर करें। फिर तौलिए की मदद से अतिरिक्त नमी निकाल दें। थोड़े गीले बालों में खुशबू रहित तेल जैसे ऑलिव, आमंड ऑयल की कुछ बूंदें लगाकर बालों को सूखने दें। ग्लोबल केराटिन हेयर सीरम की कुछ ड्रॉप्स लेकर बालों की लेंथ में लगाएं, इससे भी चमक आ जाती है। ध्यान रखें कि इस हेयर स्टाइल को बनाते समय नारियल या सरसों का तेल न इस्तेमाल करें क्योंकि इससे बाल आपस में चिपक जाते हैं। बिखरे पर खुले-खुले बालों में लाइट हेयर ऑयल या केराटिन हेयर सीरम का इस्तेमाल न सिर्फ पोषण देता है, बल्कि इससे बाल घने, मुलायम व मजबूत बन जाते हैं। केमिकल युक्त शैंपू और कंडिशनर का भूलकर भी इस्तेमाल न करें। हमेशा माइल्ड शैंपू यूज़ करें। हार्ड शैंपू का इस्तेमाल बालों को नुकसान पहुंचाता है।

(हेयर एक्सपर्ट पुनीति चौधरी से बातचीत पर आधारित)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.