Harnaaz Kaur Sandhu की तरह देश की कई महिलाएं विश्व स्तर पर भारत का नाम रोशन कर रही हैं, उनके योगदान पर आपकी क्या राय है?

भारत की Harnaaz Kaur Sandhu ने Miss Universe का खिताब अपने नाम कर लिया है। 21 साल बाद किसी भारतीय सुंदरी ने यह खिताब अपने नाम किया है। इससे पहले सन 2000 में लारा दत्ता और सन 1994 में सुष्मिता सेन ने यह खिताब अपने नाम किया था।