Move to Jagran APP

Irrfan Khan & His Love For Fashion: एक्टिंग के साथ फैशन के भी शौक़ीन थे इरफ़ान ख़ान...

Irrfan Khan His Love For Fashion इसी बीच इरफ़ान की स्टाइलिस्ट रह चुकी ईशा भंसाली ने बताया कि वह एक कमाल के अभिनेता होने के साथ फैशन के भी शौक़ीन थे।

By Ruhee ParvezEdited By: Published: Thu, 30 Apr 2020 02:53 PM (IST)Updated: Thu, 30 Apr 2020 05:16 PM (IST)
Irrfan Khan & His Love For Fashion: एक्टिंग के साथ फैशन के भी शौक़ीन थे इरफ़ान ख़ान...
Irrfan Khan & His Love For Fashion: एक्टिंग के साथ फैशन के भी शौक़ीन थे इरफ़ान ख़ान...

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Irrfan Khan & His Love For Fashion: इरफ़ान खान एक ऐसे कलाकार थे, जिन्होंने अभिनय की दुनिया में एक नया उदाहरण पेश किया। उन्होंने बताया कि सुपरस्टार बनने के लिए अच्छा दिखने से ज़्यादा ज़रूरी है अच्छा अभिनय करना। उनका अभिनय इतना शानदार था कि उसके सामने आप फिल्म इंडस्ट्री के सबसे हैंडसम और सुपरस्टार को भी भूल जाएंगे। इरफान ने ये भी साबित किया कि सफलता सिर्फ उन्हें नहीं मिलती जो अमीर खानदान से आते हैं, बल्कि उसी को मिलती है जो महनत करता है।

loksabha election banner

इरफ़ान खान ने दो साल कैंसर से जंग लड़ने के बाद 29 अप्रैल 2020 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके जाने से न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री बल्कि इस देश ने भी एक नायाब हीरा खो दिया। देश भर के करोड़ों लोगों ने सोशल मीडिया के ज़रिए इस लीजेंड को श्रद्धांजलि दी।   

साथ के अभिनेताओं से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के सहकर्मियों और डिज़ाइनर्स तक, सभी ने उनके साथ बिताए ख़ास पलों को याद करते हुए इरफ़ान खान को अलविदा कहा। इसी बीच इरफ़ान की स्टाइलिस्ट रह चुकी ईशा भंसाली ने बताया कि वह एक कमाल के अभिनेता होने के साथ फैशन के भी शौक़ीन थे।

इरफ़ान की स्टाइलिस्ट ईशा भंसाली ने इंस्टाग्राम पर इस एक्टर के लिए दिल को छू जाने वाला नोट लिखा। ईशा ने लिखा, "कोई भी कलाकार अपने संग्रह के नुकसान में नहीं डूब सकता है। यह अभिव्यक्ति का न होना है। हम सब इरफ़ान सर को एक लीजेंड्री एक्टर के तौर पर जानते हैं, लेकिन ये बात काफी कम लोग जानते हैं कि वह फैशन को लेकर भी उतने ही पेशनेट थे। वह कला के प्रेमी थे। मैं फिल्म पीकू के प्रमोशन के दौरान उनके लुक के लिए साथ जुड़ी थी, लेकिन हिंदी मीडियम के प्रमोशन के दौरान मैंने जाना कि फैशन भी उनके कितने करीब है। उन्हें अपने कपड़ों के बारे में अच्छी तरह पता होता था। वह अपना सही फिट जानते थे, इसलिए मुझे ज़्यादा कुछ करने की ज़रूरत नहीं पड़ी। उनके बिना काला रंग भी पहले जैसा नहीं रहेगा।"

 

View this post on Instagram

No artist can sink in the loss of her muse. It’s a void of expression. Irrfan Sir, the unmatched legendary actor we always knew, was quite passionate about fashion. Lover of all things art. I did a couple of looks for Piku promotions with him. But it was during the promotions of Hindi Medium when I discovered how much fashion holds dear to him. He knew his fabrics. He knew his fits (I barely remember doing fittings with him). Black won’t be as bold without him now. His personality was a magnet. At his age, he had elegance and swag in equal measure. Not many have them both. And even today I daresay no one can carry off a lungi the way he does. He spelt it with charm, suave and made it look absolutely royal. Cinema aside, Indian fashion has lost a dear muse. I’m forever grateful to his former manager Manpreet @mann012 for having introduced him to me. It’s been an honour. My love goes out to her and Sir’s family. I remember that one time I dressed him up in a suit. He asked me if he looked fine. I said “Sir, tennu suit suit karda.” He blushed and it was confirmed, you cannot escape that smile. Sir, there won’t be another like you. I’m pretty sure you’re in your fashionable best right now. And being the cinematic legend you are. #RIPIrrfanKhan

A post shared by I S H A B H A N S A L I (@ishabhansali) on

उन्होंने आगे लिखा, " उनका व्यक्तित्व एक चुंबक की तरह था। उनकी उम्र में एलीगेंस और स्वैग कम नहीं था। कई लोगों में इसकी कमी होती है। आज भी मैं ये कह सकती हूं कि उनसे बेहतर लुंगी में और कोई भी सहज नहीं लग सकता। लुंगी को भी उन्होंने इस तरह कैरी किया कि वह एक रॉयल लिबाज़ लग रही थी। सिनेमा के अलावा, भारतीय फैशन ने भी अपना प्यारा प्रेरक खो दिया।"


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.