Move to Jagran APP

Karwa Chauth 2019: इस बार करवा चौथ पर ट्राइ करें ये 5 इंडो-वेस्टर्न फेस्टिव अटायर

जीवंत और बोल्ड रंगों जैसे लाल सोना नारंगी मैरून और रंगों के गुलाबी रंग में उन उत्कृष्ट कपड़े के बारे में नहीं भूलना।

By Ruhee ParvezEdited By: Published: Mon, 14 Oct 2019 05:04 PM (IST)Updated: Thu, 17 Oct 2019 09:00 AM (IST)
Karwa Chauth 2019: इस बार करवा चौथ पर ट्राइ करें ये 5 इंडो-वेस्टर्न फेस्टिव अटायर
Karwa Chauth 2019: इस बार करवा चौथ पर ट्राइ करें ये 5 इंडो-वेस्टर्न फेस्टिव अटायर

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Karwa Chauth 2019 Indo-Western Outfits: भारत में विवाहित महिलाओं के लिए करवा चौथ अत्यंत महत्व रखता है। हर साल इस दिन विवाहित महिलाएं बिना पानी पिए व्रत रखती हैं। दिन भर भोजन न करना मुश्किल लगता है लेकिन भारतीय पत्नियां अपने पति के लिए अत्यधिक प्रेम के साथ सभी अनुष्ठान करती हैं। साथ ही वह अपने पतियों के लिए लाल, गोल्ड, नारंगी, मैरून जैसे ब्राइट और बोल्ड रंगों के कपड़े पहनना नहीं भूलतीं। 

loksabha election banner

इस खास दिन की तैयारियां सभी महिलाओं ने शुरू कर दी होंगी। इस खास मौके पर आपको खूबसूरत बनाने के लिए हम भी आपके लिए कुछ ऑप्शन्स लेकर आए हैं। ताकि आप सभी अपने स्पेशल दिन बेहद खूबसूरत लगें। इस करवा चौथ पर आप अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर निकलकर कुछ अलग ट्राइ कर सकती हैं। इस बार आप इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स चुन सकती हैं। 

अनारकली

 

View this post on Instagram

Mint Green Anarkali Set!!! Free shipping all over India!! Shipping world wide!!! Made to Measurement!! #shauryasanadhya #labelshauryasanadhya #shauryasanadhyalabel #anarkalisuits #rakhifestival #rakhicollection #rakhi2019 #ethnicdailywear #ethnicwearonline #indianwear #traditionalwear

A post shared by Label Shaurya Sanadhya (@shauryasanadhyalabel) on

इस बार अनारकली क्यों न ट्राइ करें। इंडो-वेस्टर्न का ट्विस्ट देने के लिए आप सिल्क फैबरिक का अनारकली गाउन चुन सकती हैं।   स्टेटमेंट बनाने के लिए ट्रेंडी नेकलाइन और बैकलेस डिज़ाइन ज़रूर चुनें।

धोती पैंट्स और शरारा

 

View this post on Instagram

Elevate your couple style game with @taruntahiliani’s subtle ivory tone traditional outfits featuring dainty embellishments. Find the designer’s collection at azafashions.com and at the Aza stores. #aza #azafashions #taruntahiliani #menswear #womenswear #kurta #indianwear #ethnic #sharara #weddingwear #festive #shopnow #shoponline #shopthepost #shopthelook

A post shared by Aza (@azafashions) on

इस बार आप धोती पैंट्स जैसी किसी नए तरह के आउटफिट के साथ प्रयोग कर सकती हैं। धोती पैंट के लिए, रेशमी कपड़े चुनें, जिसका ड्रेप अच्छा आए। स्टाइलिश दिखने के लिए लंबी कुर्तियों के साथ शरारा को पेयर कर सकती हैं।

केप टॉप

 

View this post on Instagram

"Bleeding blue" Royal blue organza flared colourful embroidery lehenga and an cold shoulder cape with zardosi cutwork handwork border. #capetops#lehengasethnicwear#indowestern#zardosiwork#blues#weddingcollection

A post shared by Raagini by Mamta Daga (@theraagini) on

प्रिंटेड या कढ़ाई वाले केप टॉप सबसे अच्छे लगते हैं। अपने लुक को और अच्छा बनाने के लिए प्लैन क्रॉप टॉप के साथ हल्के रंग का फ्लोरल केप मैच कर सकती हैं। 

कोल्ड शोल्डर

 

View this post on Instagram

Saj Looking Absolutely Gorgeous In Our Royal Blue Lehenga & Choker 💙✨ #TarasDesigns

A post shared by T A R A' S (@taras_designs) on

लहंगे और साड़ी के साथ आप ऑफ-शोल्डर और कोल्ड शोल्डर टॉप को स्टाइल कर सकती हैं। बोल्डर लुक के लिए उन्हें हैवी साड़ी और लहंगे के साथ पेयर करें।

पेपलम ब्लाउज़

 

View this post on Instagram

A perfect Look for a pool side mehendi function! Get this look @darzeemembysrishti and hit the day wedding functions all you bridesmaids! Color customizations possible! Seafoam green color peplum-garara set with organza dupatta is the perfect day outfit for spring weddings. Color customizations possible. . . . . . . . . #indianweddingwear #gharara #bridalwears #indianwedding #indianweddingdress #indianweddings #darzeemem #handembroidery #festivecollection #bridesmaids #bridetobe #purefabric #chandigarh #delhi #punjabiwedding #weddingwear #newdelhi #indianethnicwear #darzeememofficial #chandigarh #peplumblouse #greenoutfit #daywedding #bigfatindianwedding #threadwork #organza #georgettesuits #springsummer

A post shared by Darzeeमेम by Srishti (@darzeemembysrishti) on

ज़्यादातर भारतीय पारंपरिक कपड़ों में भारी ब्लाज़ और लंबे ड्रेप के साथ साड़ी और लहंगे होते हैं। अगर आपको सिम्पल के साथ क्लासी लुक अपनाना है तो साड़ी या लहंगे को पेपलम ब्लाउज़ के साथ स्टाइल करें। मिरर वर्क, जरी वर्क, वेलवेट से लेकर सीक्विन तक जैसे कई ऑप्शन्स आपको मिल जाएंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.