Publish Date:Wed, 04 Dec 2019 12:59 PM (IST)Author: Ruhee Parvez
Babita Phogat Customised Mehendi बबीता फोगाट ने दिसंबर की पहली तारीख को विवेक सुहाग से शादी रचाई। इस भारतीय रेस्लर ने खास अपने लिए कस्टामाइज़्ड महंदी लगवाई थी।
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Babita Phogat Wrestler Mehendi: सुहाने मौसम के साथ शादियों का सीज़न भी आ चुका है। शहर में जहां जाएं वहां आपको बैंड, बाजा और बारात दिख जाएगी। पिछले साल कई सिलेब्रिटीज़ शादी के बंधन में बंधे थे और 2019 भी कुछ अलग नहीं है। इस साल जो सिलेब शादी के बंधन में बंधी हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय रेस्लर बबीता भोगाट हैं। बबीता ने 1st दिसंबर को अपने ब्वॉयफ्रेंड विवेक सुहाग ने शादी रचा ली। इसके बाद सारा सोशल मीडिया इनकी शादी की खूबसूरत तस्वीरों से भर गया।
शादी के बाद बबीता की महंदी आर्टिस्ट ने इस फंक्शन की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। बबीता की महंदी की तस्वीरों से ये साफ है कि इस रेस्लर ने अपनी शादी की महंदी डिज़ाइन के लिए काफी दिमाग़ लगाया है।
बबीता के दोनों हाथों पर रेस्लिंग की ही डिज़ाइन बनाई गई थी। ये सब जानते हैं कि कुश्ती का खेल बबीता के दिल के कितने करीब है। आपको बता दें कि उनके पति विवेक भी एक रेस्लर हैं।
A post shared by Mamta Tater (@designer_mehndi_mamta_tater) on
बबीता के तरह, आप भी अपनी शादी के लिए महंदी को अपनी पसंद के हिसाब से कस्टमाइज़ करा सकते हैं। कुछ ऐसा जो आपके और आपके होने वाले पार्टनर के लिए बेहद खास हो। अगर आप दोनों घूमने के शौक़ीन हैं तो पहाड़ों या खूबसूरत सीनरी का डिज़ाइन बनवा सकती हैं। इसके अलावा कई दुल्हनें हाथों में अपनी और अपने पार्टनर का चेहरा भी बनवाती हैं। अगर आपको भी कस्टमाइज़्ड महंदी डिज़ाइन की तलाश है तो देखें ये तस्वीरें:
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept