नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Rakul Preet's Gorgeous Sari: तेज़ी से फैलते कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन है। सभी लोग अपने घरों के अंदर रहने पर मजबूर हैं। लॉकडाउन की वजह से सभी घर से काम कर रहे हैं, अपनों या खुद के लिए खाना बना रहे हैं, खुद बर्तन धो रहे हैं और यहां तक कि घर की सफाई भी खुद कर रहे हैं। इन सब कामों के बावजूद हमें यकीन है कि हम सभी को मिले इस कीमती वक्त में आप फिल्में भी देख रहे होंगे और किताबें भी पढ़ रहे होंगे।
और अगर आपको बॉलीवुड स्टाइल को फोलो करना पसंद है, तो हो सकता है आपने कोरोना वायरस के पैनिक के बीच एक लुक मिस कर दिया हो। फिल्म इंडस्ट्री में नई एंट्री लेने वाली राकुलप्रीत सिंह भी फैशन और स्टाइल स्टेटमेंट के मामले में पीछे नहीं रहतीं। हमें यकीन है कि हमारी तरह आप भी राकुलप्रीत के इंस्टाग्राम पोस्ट की दीवानी होंगी।
View this post on Instagram
कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन शुरू होने से पहले राकुलप्रीत एक खूबसूरत लेवेंडर यानी हल्के बैंगनी रंग की साड़ी में नज़र आई थीं। मार्च की शुरुआत में हुए एक अवॉर्ड शो में, बॉलीवुड की ये स्टनर लेवेंडर साड़ी में नज़र आई थीं। इस साड़ी की खास बात ये है कि इसमें थाई-हाई स्लिट है और इसे डिज़ाइनर शहला खान ने डिज़ाइन किया है।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
राकुल ने इस साड़ी को हॉल्टर नेक ब्लाउज़ के साथ स्टाइल किया था, जो इस साड़ी से हल्के रंग में थे। राकुल के इस लुक को स्टाइलिस्ट आस्था शर्मा ने स्टाइल किया था। उन्होंने अपने इस लुक को एमरल्ड के एक खूबसूरत नेकलेस से किया था। इयररिंग्ज़ नहीं पहने और बालों की सेंटरपार्टिंग की थी।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप