नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Kareena Kapoor During Quarantine: करीना कपूर ख़ान न सिर्फ बॉलीवुड की मलिका हैं, बल्कि बेग़म, पटौदी और इंडस्ट्री की बेस्ट एक्ट्रेसेज़ में से एक हैं। करीना जहां भी जाती हैं उनका स्टाइल और फैशन उनके साथ रहता है। करीना भी हम सब की तरह कोरोना वायरस की वजह से घर पर बंद हैं, लेकिन वो इस मौके का पूरा फायदा उठा रही हैं और मज़े कर रही हैं। अगर आप इस आइसोलेशन के समय बोरियत की शिकार हो रही हैं, तो करीना कपूर से सीखें कि कैसे ऐसे समय का पूरी तरह से फायदा उठाया जा सकता है।
काउगर्ल लुक
View this post on Instagram
किसने कहा कि घर पर रहने के लिए भी तैयार नहीं हुआ जा सकता। करीना ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वो काउगर्ल स्टाइल में दिख रही हैं। तस्वीर में करीना ने ऑफ-वाइट रंग की शर्ट के साथ रिप्पड डेनिम्स और काउगर्ल बूट्स पहने हैं। उन्होंने अपना लुक काउबॉय हैट के साथ पूरा किया।
काफतान
View this post on Instagram
इससे पहले ये एक्ट्रेस कई बार घर पर काफतान पहने दिखी हैं। हाल ही में करीना ने एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें वो काफतान पहने धूप सेक रही हैं। उनकी दोस्त रिया कपूर ने भी तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा था कि वो देखना चाहेंगी कि लॉकडाउन के बाद करीना काफतान में कितनी फोटोज़ शेयर करती हैं। जिसपर करीना ने जवाब दिया कि काफतान अब फैशन में है और इसे पहनकर बाहर भी निकला जा सका है।
पास्ता नेकलेस
View this post on Instagram
Pasta la vista. Handmade Jewellery by Taimur Ali Khan #QuaranTimDiaries
करीना लॉकडाउन के समय अपने पति सैफ और बेटे तैमूर के साथ मज़ेदार एक्टिविटीज़ भी करती हैं। कुछ समय पहले करीना ने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें उन्होंने तैमूर का पास्ता से बनाया नेकलेस पहना था।
वर्कआउट
View this post on Instagram
The workout pout... It's a thing... really! #WorkoutFromHome
हम सब जानते हैं कि करीना को पाउट करना बेहद पसंद है। उन्होंने लॉकडाउन के इस समय में एक नए टर्म को इजात किया है- वर्कआउट पाउट।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप