नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Neena Gupta's Love For Saree: कुछ महिलाएं ऐसी होती हैं, जिन्हें साड़ियों से बेहद लगाव होता है, लेकिन वहीं कुछ ऐसी भी होती हैं जिन्हें अपने ऊपर ये लंबा कपड़ा लपेटना बिल्कुल पसंद नहीं होता। इसमें कोई शक़ नहीं कि साड़ियां आपके वॉर्ड्रोब में चार चांद लगा देती हैं। अगर इनको संभालकर रखा जाएं तो ये पीढ़ी दर पीढ़ी चलती हैं। अगर आप भी साड़ियों की दीवानी हैं और अलग-अलग स्टाइल से साड़ियां पहनना चाहती हैं, तो नीना गुप्ता से आपको अच्छे टिप्स मिल सकतें हैं।
जी हां, नीना गुप्ता एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनका साड़ियों से खास लगाव किसी से छिपा नहीं है। आइए एक नज़र डालें नीना गुप्ता और उनकी स्टाइलिश साड़ियों पर:
सिम्पल ग्रीन साड़ी
इस एक्ट्रेस को प्लेन साड़ियों से खास लगाव है। उनका वॉर्ड्रोब सॉलिड रंग की साड़ियों से भरा हुआ है। उनकी ये हरी साड़ी भी काफी सुंदर है, जिसे उन्होंने मैचिंग रंग के ब्लाउज़ के साथ पहना।
My favourite picture taken by vikas khanna on d way to d red carpet at cannes
पिंक ब्लाउज़ के साथ सफेद साड़ी
सफेद रंग की साड़ी के साथ पिंक रंग के ब्लाउज़ में उनके यह लुक काफी अलग लग रहा है।
फ्लोरल साड़ी
सॉलिड रंग की साड़ी के बाद इस एक्ट्रेस को फ्लोरल प्रिंट भी काफी पसंद आते हैं। ऐसी साड़ियां न सिर्फ हल्के वज़न की होती हैं बल्कि इन्हें पहनना भी आसान होता है।
सिम्पल नीली साड़ी
सिम्पल सी नीले रंग की साड़ी की बात ही कुछ और होती है। नीना गुप्ता की ये बूटियों वाली नीली साड़ी हमें बहुत पसंद आई। इस साड़ी के साथ पिंक पोटली बैग और भी अच्छा लग रहा है।
Love kaanch ki chooriyaan aur unki khankhanahat 💎 @shriparamanijewels
हल्के-नीले रंग की साड़ी
नीना गुप्ता की ये पाउडर ब्लू साड़ी दिन के किसी भी फंक्शन के लिए परफेक्ट है। उन्होंने इस शैम्पेन गोल्ड बॉर्डर वाली सिल्क साड़ी के साथ लेस स्टाइल का ब्लाउज़ पहना था। उन्होंने इसे चोकर नेकलेस और गहरे नीले रंग के बैंगल्स के साथ स्टाइल किया था।
At the #Panga promotions, releasing on 24th January. 💎 @birdhichand
पटोला साड़ी
नीना ने यहां अपनी पटोला साड़ी को काले रंग के हाई-नेक टॉप के साथ स्टाइल किया है। इस लुक को सिर्फ चोकर नेकरलेस और बैंगल्स के साथ पूरा किया है।
सफेद साड़ी
सफेद साड़ी के साथ नियॉन रंग के बॉर्डर बेहद अनोखे और खूबसूरत लग रहे हैं। इस साड़ी के नियॉन पिंक और येलो बॉर्डर ने इसका अलीगेंस बढ़ा दिया है। उन्होंने इस साड़ी को पीले पोटली बैग के साथ स्टाइल किया।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप