Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Eid-ul-Adha 2025: बकरीद पर चाह‍िए क्‍लासी लुक, ताे जरूर ट्राई करें 4 ड्रेस; ए‍कदम प्र‍िंसेस लगेंगी आप

    भारत में बकरीद का त्‍योहार 7 जून को मनाया जा रहा है। इस त्योहार पर मुस्लिम धर्म के लोग नए कपड़े पहनते हैं और एक-दूसरे के घर जाकर मुबारकबाद देते हैं। अगर आप भी बकरीद के मौके पर खास दिखने के लिए ड्रेस को लेकर कंफ्यूज हैं तो ये आउटफिट्स आपको क्लासी लुक देंगे।

    By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Thu, 05 Jun 2025 02:58 PM (IST)
    Hero Image
    इस बकरीद जरूर पहनें ये ड्रेस। (Imafge Credit- Instagram)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। इंड‍िया में Eid Ul-Adha 2025 का त्योहार 7 जून को मनाया जा रहा है। इस त्‍योहार को बकरीद के नाम से भी जाना जाता है। हर साल बकरीद का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है। इस द‍िन पूरे भारत में गजब की रौनक देखने को म‍िलती है। ये त्‍योहार इस्लामिक कैलेंडर के 12वें महीने जुल-हिज्जा के दसवें दिन मनाया जाता है। मुस्लिम धर्म के लोगों में इस दि‍न काे लेकर खास उत्‍साह देखने को म‍िलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस त्योहार की तैयार‍ियां पहले से ही शुरू कर दी जाती हैं। इस मौके पर लोग एक-दूसरे के घर जाते हैं। उन्‍हें मुबारकबाद देते हैं। एक दूसरे के गले म‍िलते हैं। इस खास मौके पर लड़क‍ियों काे अपने आउटफ‍िट्स को लेकर ज्‍यादा चि‍ंता रहती है। उन्‍हें समझ ही नहीं आता क‍ि वे ऐसा क्‍या पहनें ज‍िससे उनकी खूबसूरती न‍िखर कर सामने आए। हर कोई स‍िर्फ उनकी ही तारीफें करें।

    अगर आप भी इस बात को लेकर कन्‍फ्यूज हैं क‍ि बकरीद के मौके पर कौन सा आउटफ‍िट पहनें तो हमारा ये लेख आपके काम आ सकता है। हम आपको कुछ ऐसे यूनि‍क ड्रेसेज के बारे में बताने जा रहे हैं ज‍िससे आपका ये त्‍योहार यादगार हो जाएगा। हर कोई आपको देखेगा तो देखता ही रह जाएगा। आइए जानते ह‍ैं व‍िस्‍तार से -

    गरारा सूट

    अगर आप बकरीद के खास मौके पर क्‍लासी लुक कैरी करना चाहती हैं तो गरारा सूट आपके ल‍िए बेस्‍ट हो सकता है। ये सूट शरारा से काफी अलग द‍िखता है। ये आपके लुक में चार चांद लगा सकता है। यकीन मान‍िए, आप जब इसे पहन कर आएंगी तो हर क‍िसी की नजरें स‍िर्फ आप पर होंगी।

    यह भी पढ़ें: Eid Ul-Adha 2025: 6 या 7 जून? भारत में कब है बकरीद? एक क्लिक में देखें सही डेट

    चूड़ीदार सूट

    चूड़ीदार सूट का फैशन अब कम हो गया है, लेक‍िन फि‍र भी आप इसे अगर पहनेंगी तो ये आप पर खूब जंचेगा। इसके साथ आप मैच‍िंग जूलरी कैरी कर सकती हैं। बालों को खुला रखेंगी तो ये आपके लुक को कंप्‍लीट कर देगा। हर कोई आपके इस लुक की तारीफ करेगा।

    शरारा सूट

    अगर आप कुछ कंफर्टेबल चाहती हैं तो शरारा आपके ल‍िए बेह‍तरीन ऑप्‍शन हो सकता है। ये द‍िखने में भी बेहद सुंदर लगता है। इसके पहन कर आप अपने बालों को कर्ल भी कर सकती हैं। ये आपको क्‍लासी लुक देगा।

    अनारकली सूट

    अनारकली सूट हर खास मौकों पर खूब जचता है। आप बकरीद पर थोड़ा हैवी वर्क वाला अनारकली सूट पहन सकती हैं। लेक‍िन गर्मी को देखते हुए शिफॉन जैसा फैब्रिक आपके ल‍िए बेस्‍ट रहेगा।

    यह भी पढ़ें: Eid-ul-Adha 2025: बकरीद पर मेहमानों के लिए बनाएं ये 5 स्पेशल ड्रिंक्स, पीकर हो जाएंगे एकदम तरोताजा