Move to Jagran APP

Eid Al Adha 2021: इन खूबसूरत और यूनिक मेंहदी डिज़ाइन्स से सजाएं अपने हाथ

Eid Al Adha 2021 बकरीद के मौके पर अपने हाथों का सजाएं इन खूबसूरत और यूनिक मेंहदी डिज़ाइन्स से। इसके साथ ही रंग गहरा चढ़े इसके लिए यहां जो टिप्स बताए जा रहे हैं उनका भी ध्यान रखें।

By Priyanka SinghEdited By: Published: Tue, 20 Jul 2021 02:10 PM (IST)Updated: Tue, 20 Jul 2021 02:11 PM (IST)
Eid Al Adha 2021: इन खूबसूरत और यूनिक मेंहदी डिज़ाइन्स से सजाएं अपने हाथ
उंगली में खूबसूरत मेंहदी डिज़ाइन लगाए महिला

बकरीद की तैयारियां काफी पहले से शुरू हो जाती हैं। बाजारों में अलग ही तरह की रौनक रहती है। बेशक इस बार भी पिछली बार की ही तरह त्योहार की रौनक कोरोना के चलते वैसी नहीं रहेगी जैसा पहले हुआ करती थी लेकिन कुछ चीज़ें तो हम अभी भी कर ही सकते हैं। 

loksabha election banner

महिलाएं इस मौके पर अच्छे-अच्छे कपड़े पहनती हैं, सजती-संवरती हैं और मेंहदी भी लगाती हैं। तो अगर आप मेंहदी लगवाने कहीं बाहर नहीं जा सकती तो घर पर खुद से भी ये काम किया जा सकता है। कैसे? यहां दी गई मेंहदी डिज़ाइन्स से। जहां मेंहदी के इतने सारे डिज़ाइन्स अवेलेबल हैं जो आपको बेस्ट चुनने में कनफ्यूज़ कर सकते हैं। 

 

View this post on Instagram

A post shared by mehendi blogger (@hennablogger_2)

मेंहदी लगाने के टिप्स

1- खुद से मेहंदी लगा रही हैं तो बहुत ज्यादा हैवी डिज़ाइन न चुनें क्योंकि अगर आपको मेंहदी नहीं आती तो इसे लगाने में अच्छा-खासा टाइम जाता है।

2- मेंहदी को रात में लगाना चाहिए। जब आपके सारे जरूरी काम पूरे हो चुके हों। इससे मेंहदी देर तर हाथों पर लगी रहती है जिससे ये और ज्यादा चढ़ती है।

 

View this post on Instagram

A post shared by Mehendi Design (@my_mehendi_design_)

3- मेंहदी का रंग लाल करने के लिए उस पर नींबू-चीनी का पेस्ट लगाते रहें।

 

View this post on Instagram

A post shared by mehndi_designsholic (@mehndi_designsholic)

4- रंग गहरा करने के लिए तवे पर लौंग रखकर हाथों पर

 

View this post on Instagram

A post shared by fashionlife mehndi (@fashionlif_mehndi)

5- मेंहदी उतारने के तुरंत बाद कभी भी हाथ न धोएं। मेंहदी छुड़ाने के लिए हाथों पर सरसों का तेल लगाएं और हथेलियों को आपस में रगड़ते हुए मेंहदी हटाएं।

 

View this post on Instagram

A post shared by mehndi design (@mahandidesign)

6- मेंहदी लगाने से पहले हथेलियों को अच्छी तरह साफ कर लें।

 

View this post on Instagram

A post shared by 𝕄𝕖𝕙𝕟𝕕𝕚 𝔻𝕖𝕤𝕚𝕘𝕟𝕤 💙 (@simplemehndidesign)

7- पंखे के नीचे या सामने जल्दी-जल्दी सुखाने की कोशिश से रंग गहरा नहीं होता।

 

View this post on Instagram

A post shared by simple mehndi designs (@stylish_mehndi_designn)

तो मेंहदी लगाते वक्त इन बातों का ख्याल रखें। जिससे आपकी मेंहदी न सिर्फ गहरी रचेगी बल्कि खूबसूरत भी लगेगी।

Pic credit- Pixabay


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.