Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diwali 2023 Mehndi Designs: सेव करें लें मेहंदी के ये खूबसूरत डिज़ाइन्स, दिवाली पर हाथों को सजाने के लिए

    By Priyanka SinghEdited By: Priyanka Singh
    Updated: Wed, 08 Nov 2023 01:17 PM (IST)

    Diwali 2023 Mehndi Designs दिवाली के मौके पर नए कपड़े पहनने के साथ ही महिलाएं हाथों पर मेहंदी भी लगाती हैं तो इसके लिए अगर आप भी मेहंदी डिज़ाइन्स की तलाश कर रही हैं तो यहां दिए गए डिज़ाइन्स पर डालें एक नजर। जो आसान होने के साथ ही खूबसूरत भी हैं। बिना ज्यादा देर किए सेव कर लें तुरंत।

    Hero Image
    Diwali 2023 Mehndi Designs: दिवाली पर हाथों को सजाएं इन खूबसूरत मेहंदी डिज़ाइन्स से

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Diwali 2023 Mehndi Designs: त्योहारों की फीलिंग तो नए कपड़े पहनने और सजने-धजने के बात ही पता चलती है। पुरुषों का लुक जहां नए कपड़े पहनने भर से पूरा हो जाती है वहीं महिलाओं की तैयारियों में सिर्फ कपड़े, ज्वैलरी, मेकअप ही नहीं शामिल, बल्कि खास त्योहारों पर हाथों में मेहंदी रचाने की भी परंपरा है। सावन, हरियाली तीज, करवाचौथ के अलावा दिवाली पर भी महिलाएं मेहंदी लगाती हैं। अगर आप भी इस मौके पर मेहंदी लगाने वाली हैं, तो इन डिज़ाइन्स के सेव कर लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फुल हैंड मेहंदी डिज़ाइन

    View this post on Instagram

    A post shared by Fashionlif (@fashionlif)

    मेहंदी से भरे हाथ वाकई आपकी ओवरऑल खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। इस मौके पर आप भी फुल हैंड मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो ये डिज़ाइन है एकदम बेस्ट।  

    सिंपल मेहंदी

    View this post on Instagram

    A post shared by Mehndi design (@mehndidesign_ideas)

    अगर आप खुद से मेहंदी लगाने वाली हैं, तो ज्यादा नहीं बस चार-पांच पैटर्न चुन लें और उसी से पूरा हाथ भर लें, जैसा इस मेहंदी में देख सकते हैं। आसान डिज़ाइन्स के बाद भी हाथ बेहद खूबसूरत लग रहा है। 

    अरेबिक डिज़ाइन

    View this post on Instagram

    A post shared by Gleeorganichenna (@best_mehndi_art_)

    मेहंदी का अरेबिक डिज़ाइन काफी पॉपुलर और झटपट से लग जाने वाला डिज़ाइन है। इसमें आप किसी भी तरह के पैटर्न को चुनकर हाथों को सजा सकती हैं। बेल की तरह लगने वाली इस डिज़ाइन को फ्रंट और बैक दोनों में लगाया जा सकता है।

    बैक हैंड मेहंदी

    View this post on Instagram

    A post shared by Fashionlif (@fashionlif)

    बैक हैंड को सजाने के लिए कुछ इस तरह का डिज़ाइन चुनें। इसे भी लगाना आसान है और रचने के बाद बेहद खूबसूरत लगेगी। 

    View this post on Instagram

    A post shared by queen_of_henna89 (@queen_of_henna89)

    हथेलियों पर इस तरह का डिज़ाइन बनाकर भी सजा सकते हैं हाथ। इस तरह का डिज़ाइन आप खुद भी लगा सकती हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by @mehndiart_by_artist

    फ्रंट और बैक दोनों हथेलियों के लिए यहां कई तरह के डिज़ाइन्स हैं, जिन्हें आप अपनी पसंद के हिसाब से चुनें और सजा लें हाथ।

    ये भी पढ़ेंः- Diwali 2023: दिवाली पर साड़ी, सूट या फिर पहनने वाली हैं लहंगा, हर एक के साथ जंचेंगी ये हेयरस्टाइल

    Pic credit- Instagram

    comedy show banner
    comedy show banner