Move to Jagran APP

Malaika Arora Beauty Tips: कॉफी में छिपा है मलाइका अरोड़ा की खूबसूरत त्वचा का राज़!

Malaika Arora Beauty Tips मलाइका ने कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर घर पर बॉडी स्क्रब बनाना सिखाया। इस स्क्रब के लिए मलाइका ने तीन आसान सी चीज़ों का इस्तेमाल किया।

By Ruhee ParvezEdited By: Published: Thu, 27 Aug 2020 05:00 PM (IST)Updated: Thu, 27 Aug 2020 05:19 PM (IST)
Malaika Arora Beauty Tips: कॉफी में छिपा है मलाइका अरोड़ा की खूबसूरत त्वचा का राज़!
Malaika Arora Beauty Tips: कॉफी में छिपा है मलाइका अरोड़ा की खूबसूरत त्वचा का राज़!

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Malaika Arora Beauty Tips: बॉलीवुड अदाकारा मलाइका अरोड़ा अपनी खूबसूरत त्वचा और फिटनेस के लिए जानी जाती हैं। 46 साल की मलाइका फिटनेस की शौकीन हैं और अपनी देखभाल के लिए घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करती हैं। खासकर अपनी त्वचा और बालों के लिए ये हसीन एक्ट्रेस घर में उपलब्ध चीज़ों के उपयोग में यकीन करती हैं। 

loksabha election banner

मलाइका ने कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर बताया था कि घर पर कैसे बॉडी स्क्रब बनाया जा सकता है। इस स्क्रब के लिए मलाइका ने तीन आसान सी चीज़ों का इस्तेमाल किया था। उन्होंने कॉफी पाउडर, ब्राउन शुगर और तेल का उपयोग किया। 

वीडियो शेयर करते हुए मलाइका ने लिखा, " किसने कहा कि कॉफी सेहत के लिए बुरी होती है। इस दुश्मन को हीरो बनाने के लिए हाज़िर है आपके लिए खास टिप। बॉडी स्क्रब- कॉफी पाउडर लें, उसमें थोड़ी ब्राउन शुगर और नारियल तेल मिला लें। इस तरह आपका घर पर बना आसान बॉडी स्क्रब तैयार है। कॉफी में एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होते हैं, जो आपकी त्वचा को सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाते हैं और हेल्दी बनाते हैं।"    

 

View this post on Instagram

Who said coffee is always bad for your health. Here's a tip to turn that villain into a hero. Body scrub: Mix the leftover cofee ground with Some brown sugar and coconut oil. It serves as an easy, imstant and aromatic home scrub. The caffeine in the coffee has potent antioxidants that help protect skin from sun damage and helps promote overall skin health #MalaikasTrickOrTip #OrganicBodyScrub#DIYBodyScrub

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on

कॉफी और चीनी को मिलकर एक अच्छा स्क्रब बनता है। ये न सिर्फ तवचा के डेड सेल्स को ख़त्म करता है बल्कि बंद पोर्स को भी खोलता है। कॉफी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट आपकी त्वचा को मुलायम बनाने के साथ कोलाजन भी बढ़ाता है। रूखी त्वचा के लिए, आप इसमें नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं सामान और कॉम्बीनेशन स्किन के लिए इसमें ज़ैतून के तेल की कुछ बूंदें मिला सकती हैं।

जिन लोगों की त्वता नाज़ुक है, वे इस स्क्रब में चीनी न मिलाएं, क्योंकि इससे आपकी त्वचा इरिटेट हो सकती है। इसकी जगह आप कॉफी और दूध का गाढ़ा पेस्ट बना सकती हैं, जो आपकी त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचाएगा।

Disclaimer: लेख में दिए टिप्स और सुझाव को सिर्फ सलाह के तौर पर लें। इनका इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट ज़रूर कर लें। ताकि अगर आपको किसी चीज़ से एलर्जी हो, तो उसका पता चल जाएगा। कई बार प्राकृतिक चीज़े भी त्वचा को हानि पहुंचा सकती हैं।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.