Move to Jagran APP

रूखी त्वचा से हैं परेशान, ये ब्यूटी प्रोडक्टस दिलाएंगे छुटकारा

अगर आप Dry skin से छुटकारा पाना चाहती हैं तो इसके लिए मार्केट में कई प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Tue, 13 Aug 2019 04:13 PM (IST)Updated: Tue, 13 Aug 2019 04:13 PM (IST)
रूखी त्वचा से हैं परेशान, ये ब्यूटी प्रोडक्टस दिलाएंगे छुटकारा
रूखी त्वचा से हैं परेशान, ये ब्यूटी प्रोडक्टस दिलाएंगे छुटकारा

नई दिल्ली, जेएनएन। वैसे तो Dry skin यानी रूखी त्वचा ज्यादा चिंतादेय नहीं है लेकिन यह काफी अनकम्फर्टेबल जरूर होती है। अगर आपकी त्वचा रूखी हैं तो आपकी स्किन भद्दी दिखाई देने लगती है। कई बार आपकी त्वचा आपके आस-पास के वातावरण के कारण भी हो सकती है जिन पर आपका कोई कंट्रोल नहीं होता है। आसान भाषा में समझा जाए तो Dry skin स्किन में मॉइचर की कमी होती है। अगर आप Dry skin से छुटकारा पाना चाहती हैं तो इसके लिए मार्केट में कई प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं। हालांकि, आपके लिए कौन-सा प्रोडक्ट बेहतर है और कौन-सा नहीं हमने इसका भी ध्यान रखा है। नीचे दी गई सूची हमने यूजर्स द्वारा दी गई रेटिंग के हिसाब से ही बनाई है।

loksabha election banner

1. Neutrogena की ये ड्राई स्किन केयर किट 3 प्रोडक्टस के साथ आती है। इस किट में फेशियल क्लिनजर, मॉश्चराइजर और सन्सक्रीम है। यूजर्स ने इस प्रोडक्ट को 4.1 रेटिंग दी है। ड्राई स्किन के लिए यह किट कारगर साबित होगी। वैसे तो इस किट की कीमत 997 रुपये है। लेकिन इसे 354 रुपये के डिस्काउंट के साथ 643 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Neutrogena का यह कॉम्बो खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

2. Nivea का यह बॉडी लोशन स्किन को मॉश्चराइज्ड करने में मदद करता है। इसमें डीप मॉइश्चर सीरम और एलमंड ऑयल मौजूद है जो स्किन को ड्राई नहीं रहने देते हैं। इसे आप 349 रुपये के बजाय 238 रुपये में खरीद सकते हैं। इसे यूजर्स ने 4.4 रेटिंग दी है।

Nivea बॉडी लोशन खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

3. फेस मास्क भी ड्राई स्किन के लिए काफी कामगर साबित होता है। mCaffeine Naked & Rich Choco Face Mask कोकोआ और सी वीड से बनाया गया है। यह डीप नरिशिंग फॉर्मुला के साथ आता है। साथ ही यह पैराबीन और मिनिरल ऑयल फ्री है। इसे 565 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसे यूजर्स ने 4.6 रेटिंग दी है।

mCaffeine फेस मास्क खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

4. किसी भी स्किन टाइप के लिए एक राइट सोप जरूरी होती है। यूजर्स की रेटिंग के मुताबिक, Pears का बाथिंग बार काफी अच्छा है। इसे 4.5 रेटिंग दी गई है। इसके 5 पैक वाला कॉम्बो 230 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह बॉडी को नरिश रखने में मदद करता है।

Pears का सोप खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

5. Aroma के मैजिक ड्राई स्किन ऑयल को यूजर्स की तरफ से 5 रेटिंग दी गई है। यह ड्राइ स्किन को ठीक करता है और त्वचा को मॉश्चराइज रखने में मदद करता है। इसकी कीमत 368 रुपये है।

Aroma का ऑयल खरीदने के लिए क्लिक करें यहां 

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.