Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ananya Panday: 'ड्रीम गर्ल 2' के प्रीमियर नाइट पर अनन्या पांडे ने पहना डेनिम को-ऑर्ड सेट, फंकी लुक हुआ वायरल

    By Ritu ShawEdited By: Ritu Shaw
    Updated: Sat, 26 Aug 2023 04:16 PM (IST)

    Ananya Panday बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे और आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान अनन्या ने कई बेहतरीन लुक्स कैरी किए। वहीं ड्रीम गर्ल 3 प्रीमियर नाइट के दिन भी वह काफी खास अवतार में नजर आईं। उन्होंने डेनिम को-ऑर्ड सेट पहना जिसे फैंस का द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।

    Hero Image
    अनन्या पांडे का डेनिम को-ऑर्ड सेट जीत रहा फैंस का दिल

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Ananya Panday: आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इस बार आयुष्मान के अपोजिट नुसरत भरूचा की जगह अनन्या पांडे को कास्ट किया गया है। एक्ट्रेस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड दिखीं और बढ़-चढ़कर प्रमोशनल इवेंट्स में हिस्सा लेती नजर आईं। वहीं, फिल्म के प्रीमियर पर भी उन्होंने अपने लुक्स से खूब सुर्खियां बटोरी। जी हां, रिलीज से ठीक पहले अनन्या ने फिल्म प्रीमियर के दिन एक आकर्षक को-ऑर्ड ड्रेस चुना। इस डेनिम पैंट और टॉप में अनन्या पांडे काफी क्यूट अंदाज में दिखाई दे रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ड्रीम गर्ल 2' रिलीज होते ही अनन्या ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से तस्वीर शेयर की, जिसमें वह अपने फैंस को विजुअल ट्रीट देती नजर आ रही हैं। इन पिक्स को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "#DreamGirl2 आपकी है अभी टिकट बुक करें!!!"

    बात करें अनन्या के लुक की, तो उन्होंने डेनिम कॉर्सेट टॉप और डेनिम वाइड लेग पैंट पहन रखा है। टॉप में फ्रंट बटन और रिप्ड डिटेलिंग के साथ उसका स्वीटहार्ट नेकलाइन मुख्य आकर्षण है। वहीं, पैंट पर भी यूनीक प्रिंटिंग की गई है।

    मेकअप की बात करें, तो न्यूड आईशैडो, हेवी कोटेड मस्कारा, वाइन्ड आईलाइनर, ब्लश्ड गाल और मेट पिंक लिपस्टिक के साथ उन्होंने अपना लुक पूरा किया।

    हेयरस्टाइल की बात करें, तो उन्होंने बालों को वेवी कर्ल के साथ खुला छोड़ दिया है। एक्सेसरीज के लिए अनन्या ने सिल्वर चेन नेकलेस और सफेद मार्क जैकब्स बूट्स को चुना।

    Pic Credit: Ananya Panday