Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anant Ambani & Radhika Merchant Looks Adorable: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की ये तस्वीरें शायद नहीं देखी होंगी आपने!

    By Ruhee ParvezEdited By:
    Updated: Fri, 13 Sep 2019 01:05 PM (IST)

    Anant Ambani And Radhika Merchant Looks Adorable Togetherआकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी में भी राधिका मर्चेंट एक अहम किरदार में दिखीं।

    Anant Ambani & Radhika Merchant Looks Adorable: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की ये तस्वीरें शायद नहीं देखी होंगी आपने!

     नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Anant Ambani And Radhika Merchant Looks Adorable Together: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई की खबरें उस वक्त तेज़ हो गई जब पिछले साल सोशल मीडिया पर इन दोनों की एक रोमांटिक तस्वीर वायरल हो गई। इस तस्वीर के वायरल होने के बाद, राधिका, अनंत और अंबानी परिवार के कई इवेंट्स में शिरकत करती भी नज़र आईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    इसके बाद आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी में भी राधिका मर्चेंट एक अहम किरदार में दिखीं। यहां तक कि उन्हें इस साल रिलायंस की सालाना जनर्ल मीटिंग में भी देखा गया था। 

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    ❤💞 . . . #anantambani #nitaambani #mukeshambani #akashambani #ishaambani #anantambani #shlokamehta #radhikamerchant #kokilabenambani #neetaambani #ambani #reliance #reliancejio #jio #reliancefoundation #dhirubhaiambani #antilia #akustoletheshlo #ambaniwedding

    A post shared by CelebrityCouple (@celebrity_couplez) on

    हाल ही अनंत और राधिका एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर देखी गई थी। इस तस्वीर में ये दोनों किसी शादी में नज़र आ रहे हैं और साथ में बेहद प्यारे भी लग रहे हैं। इस तस्वीर में राधिका और अनंत को महमानों के साथ पोज़ करते देखा जा सकता है। राधिका पीले ब्रोकेड के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

     

    इन दोनों के अफेयर की बातें उस वक्त ज़्यादा तेज़ हो गईं जब शाहरुख खान ने मुकेश और नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी-श्लोका मेहता की सगाई पार्टी में अनंत को राधिका के नाम से चिढ़ाया था।

    शाहरुख ने अनंत से पूछा था कि वह राधिका की डांस परफॉर्मेंस को 1 से 10 में से कितने नम्बर देखें। जिसके जवाब में अनंत ने कहा था, " एक मिलियन से भी ज़्यादा।" 

     

    आपको बता दें कि राधिका वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं, जो एन्कोर हेल्थकेयर के वाइस चेयरमैन और सीईओ हैं। राधिका और अनंत बचपन के दोस्त हैं।

    देखें कुछ और तस्वीरें: