Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Alia Bhatt at NMACC: इंडियन से लेकर वेस्टर्न आउटफिट तक, आलिया ने प्रूव किया कि वो हैं स्टाइल डीवा

    By Ritu ShawEdited By: Ritu Shaw
    Updated: Sun, 02 Apr 2023 04:36 PM (IST)

    Alia Bhatt at NMACC आलिया भट्ट ने एक बार फिर अपना जलवा बिखेर रखा है। बॉलीवुड स्टार को हाल ही एक इवेंट के लिए नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में एंट्री करते देखा गया। यहां देखें उनके शानदार लुक्स।

    Hero Image
    आलिया ने प्रूव किया कि वो हैं स्टाइल डीवा

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Alia Bhatt at NMACC: अपने बेहतरीन एक्टिंग स्किल्स के साथ-साथ शानदार फैशन सेंस के लिए जानी जाने वाली आलिया भट्ट ने एक बार फिर अपना जलवा बिखेर रखा है। बॉलीवुड स्टार को हाल ही एक इवेंट के लिए नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में एंट्री करते देखा गया। इस दौरान आलिया ने एक शानदार सफेद सैटिन आउटफिट पहन रखा था, जिसमें वो बेहद ग्लैमरस दिखीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, अपने लुक को करीब से दिखाने और इसे फ्लॉन्ट करने के लिए उन्होंने इंस्टाग्राम का सहारा लिया। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि आलिया ने अपने फैशन में कोई कसर नहीं छोड़ी। उनकी शानदार तस्वीरें फैंस के लिए किसी विजुअल ट्रीट की तरह जो उन्हें सुकून दे रहा है। आलिया के पूरे लुक को रिया कपूर ने स्टाइल किया है।

    आलिया के लेटेस्ट लुक की बात करें तो, उन्होंने व्हाइट सैटिन ड्रेस पहन रखी है, जिसका मुख्य आकर्षण इसके बाजू और बलून टॉप हैं।

    आउटफिट पर किए गए वर्क से मैचिंग आलिया ने ईयरिंग्स पहने हैं और आंखों में हेवी काजल के साथ लाइट आईशैडो का इस्तेमाल किया है।

    वहीं इससे पहले NMACC के इंडिया इन फैशन इवेंट में आलिया चमकीले गोल्डन गाउन में अपना जलवा बिखेरा था।

    उनका ये भव्य आउटफिट फैशन लेबल क्रिकोर जबोटियन के वॉर्डरोब से था और उनके इस लुक की स्टाइलिंग भी रिया कपूर ने ही की है।

    आलिया भट्ट ने स्टेटमेंट एथनिक इयररिंग्स और चोकर सेट के साथ स्मोकी आईज के साथ इसे डिफाइन किया। वहीं न्यूड लिप्स से अपने ग्लैमरस लुक में चार चांद लगाया। वहीं बालों की मिडिल पार्टिंग कर उन्हें खुला छोड़ दिया।

    आलिया का ये आउटफिट एली साब द्वारा डिज़ाइन किया गया था, जिसमें बारीक क्रिस्टल्स और सेक्विन का काम किया गया है।

    वहीं सबसे पहले दिन आलिया भट्ट ने शैंपेन कलर की वायर्ड साड़ी में कहर ढाया था।

    इस लुक को भी उन्होंने बेहद क्लीन और स्टाइलिश रखा था।

    वाकई आलिया भट्ट को अच्छे से पता है कि कौन से लुक में कैसे कहर ढाना है।