Move to Jagran APP

Attractive Look For Men: पुरुष अट्रैक्टिव लुक पाने के लिए इन 8 बातों का जरूर रखें ध्यान

जब बात फैशन की आती है तो सबकी निगाहें केवल और केवल महिलाओं की तरफ मुड़ जाती है। वहीं पुरुषों के फैशन को लेकर कोई उत्साह न पुरुष वर्ग में न महिला वर्ग में देखी जाती है।

By Ruhee ParvezEdited By: Published: Sun, 09 Feb 2020 03:00 PM (IST)Updated: Sun, 09 Feb 2020 02:38 PM (IST)
Attractive Look For Men: पुरुष अट्रैक्टिव लुक पाने के लिए इन 8 बातों का जरूर रखें ध्यान
Attractive Look For Men: पुरुष अट्रैक्टिव लुक पाने के लिए इन 8 बातों का जरूर रखें ध्यान

नई दिल्ली, लाइफ स्टाइल डेस्क। जब बात फैशन की आती है तो सबकी निगाहें केवल और केवल महिलाओं की तरफ मुड़ जाती है। वहीं, पुरुषों के फैशन को लेकर कोई उत्साह न पुरुष वर्ग में न महिला वर्ग में देखी जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि पुरुष वर्ग अपने फैशन और लाइफ स्टाइल को लेकर इतने जागरूक नहीं रहते हैं, जितनी महिलाएं रहती हैं। पुरुषों को केवल ब्रांडेड कपड़ने पहनने का शौक होता है। 

prime article banner

इसके अतिरिक्त उन्हें किसी बात की परवाह नहीं होती है। ऐसे में वे हमेशा छोटी-छोटी गलतियां करते रहते हैं। जिससे उनकी खूबसरती, परिधान और पर्सनालिटी में छिप जाती है। ऐसे में आज हम आपको पुरुषों को अपने फैशन को लेकर किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, इस बारे में बताने जा रहे हैं, आइए जानते हैं।

शर्ट फिटिंग की ही पहनें

जब कभी आप शर्ट खरीदते हैं तो ट्राई करते वक्त इन बातों का जरूर ध्यान रखें कि जो शर्ट आप पहनें, वो टाइट फिट न हो, और न ही पहनकर बैठने से वो ऊपर की ओर उठ जाए।

 जैकेट पहनने का सही तरीका

अगर आप अपने आउटलुक को डैशिंग बनाने के लिए जैकेट पहनते हैं तो जैकेट की टॉप और मिडिल बटन को बंद करके रखें, और लोअर बटन को कभी बंद न रखें।

शर्ट की बांह को कैसे फोल्ड करें

अक्सर ऐसा देखा गया है कि जब आप खुद थका हुआ महसूस करते हैं तो अपनी शर्ट की बांह को फोल्ड कर लेते हैं। ऐसी स्थिति में आप आउटलुक का ख्याल नहीं रखते हैं, जल्दी में जैसा फोल्ड हो, फोल्ड कर लेते हैं। ये तरीका बिल्कुल गलत है। जब कभी आप शर्ट की बांह को फोल्ड करें तो उसे कफ शेप में ही फोल्ड करें।

सूट खरीदते समय रखें ध्यान

एक्सपर्ट्स की माने तो रेडिमेड सूट से बेहतर टेलरिंग सूट होता है। ऐसे में जब कभी आप सूट पहनने की सोचते हैं तो इसे टेलर से सिलवाएं। इससे सूट की फिटिंग बेहतरीन होगी और आपका आउटलुक भी माचो होगा।

जूते

कहते हैं कि आपकी पर्सनालिटी आपके जूते से जज की जाती है। ऐसे में हमेशा ब्रांडेड और फॉर्मल सेप के ही जूते पहनें।

कोट पहनने के टिप्स

जब कभी आप कोट में हो तो बैठते समय एक चीज़ का हमेशा ख्याल रखें कि जब कभी बैठें तो उस समय कोट के सभी बटन खोलकर रखें।

बेल्ट

अक्सर ऐसा देखा गया है कि लोग अपने लेंथी बेल्ट को मोड़ लेते हैं। इससे न केवल आपकी पर्सनालिटी बिगड़ती है बल्कि आपके बेल्ट पर मार्क भी आ जाता है। अगर आपका बेल्ट लेंथी है तो उसे लटकाकर रखें।

टाई

टाई को लेकर सभी गलतियां करते हैं। जब कभी आप टाई पहनें तो टाई को हमेशा  90 डिग्री एंगल शेप में रखें। इसके लिए अपनी टाई को हमेशा बेल्ट के बकल की सीध में रखते हुए बांधें। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.