Move to Jagran APP

इन टॉप 3 गेम्स खेलने से पड़ सकती है आपकी दोस्ती में दरार

आज हम आपको ऐसे 3 गेम्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें खेलने में मजा तो बहुत आता है लेकिन सबसे ज्यादा लड़ाइयां भी इन्ही गेम्स में होती हैं

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Thu, 07 Nov 2019 04:55 PM (IST)Updated: Thu, 07 Nov 2019 04:56 PM (IST)
इन टॉप 3 गेम्स खेलने से पड़ सकती है आपकी दोस्ती में दरार
इन टॉप 3 गेम्स खेलने से पड़ सकती है आपकी दोस्ती में दरार

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। अक्सर जब सब भाई-बहन काफी समय बाद मिलते हैं या दोस्त-यार गेट-टुगेदर रखते हैं या पार्टीज में गेम्स खेले जाते हैं। बोर्ड या कार्ड गेम्स फॅमिली और फ्रेंड्स में सबसे ज्यादा खेले जाने वाले गेम हैं, लेकिन इन टॉप 3 गेम्स आपको एक-दूसरे के साथ करने की जगह एक-दूसरे के विरुद्ध कर देते हैं। इसमें आप जिनसे बहुत प्यार करते हैं, गेम में उन्ही से नफरत भी करने लग सकते हैं। इन टॉप 3 गेम्स की लिस्ट हम इस पोस्ट में लेकर आए हैं। अगर अब तक आपने इनमे से कोई गेम है खेला, तो जरूर खेलें और ट्रे करें। ये तीनों ही गेम्स काफी एंटरटेनिंग हैं।

loksabha election banner

Buy Now On Amazon

Mattel Uno Playing Card Game: Uno बहुत पुराना गेम है, लेकिन अभी भी कितने लोग हैं, जिन्हें इस गेम के बारे में पता भी नहीं है। इस कार्ड गेम का नया वर्जन भी आया है, जिसमें Swap कार्ड शामिल किया गया है। स्वैप कार्ड से गेम में इतना बड़ा बदलाव लाया जा सकता है की आपको अपना सबसे खास भी सबसे बूरा लगने लगे। इस गेम को खेलने में बहुत मजा आता है। इसमें जितने ज्यादा लोग होंगे, उतना ज्यादा मजा आएगा। इसे Amazon से Rs 129 में खरीदा जा सकता है। इसे Amazon Choice में लिस्ट किया गया है। यूजर्स ने इसे 4.5 स्टार रेटिंग दी है।

Buy Now On Amazon

Funskool Monopoly Original: ट्रेडिंग का क्लासिक गेम, शायद ही कोई हो, जिसने यह गेम ना खेला हो। Monopoly में अच्छे-अच्छे दोस्त दुश्मन बनते हैं। अधिकतर Monopoly के गेम आखिर में बैंक की लूट या बोर्ड को तहस-नहस कर के खत्म होते हैं। यह गेम लक, चांस के साथ-साथ दिमाग का भी है। Amazon पर इस गेम को 4 स्टार रेटिंग मिली है। MRP 599 के इस गेम को 16 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ Rs 506 में खरीदा जा सकता है।

Buy Now On Amazon

Mattel Scrabble Board Game, Multi Color: स्क्रैबल पूरी तरह से वोकैब या शब्दों के ज्ञान का गेम है। इसमें स्कोरिंग होती है और वर्ड बनाने के लिए सीमित समय दिया जाता है। इस गेम को यूजर्स ने 4.5 स्टार रेटिंग दी है। इसे Amazon Choice के अंतर्गत लिस्ट किया गया है। MRP 899 के इस गेम को amazon पर 36 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ Rs 575 में खरीदा जा सकता है। इसके साथ 5 प्रतिशत ऑफ का कूपन भी उपलब्ध है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.