Move to Jagran APP

Kitchen Gardening: अपने घर पर उगाएं ऑर्गेनिक सब्जियां और फल

ऑनलाइन हर तरह का सामान मिल रहा है जिससे आप अपने घर में किचन गार्डन बना सकें। सबसे अच्छी बात ये है कि इसके प्राइस भी काफी कम हैं।

By Gaurav TiwariEdited By: Published: Mon, 16 Sep 2019 12:42 PM (IST)Updated: Mon, 16 Sep 2019 12:42 PM (IST)
Kitchen Gardening: अपने घर पर उगाएं ऑर्गेनिक सब्जियां और फल
Kitchen Gardening: अपने घर पर उगाएं ऑर्गेनिक सब्जियां और फल

नई दिल्ली, जेएनएन। बजार में मिलने वाली सब्जियों और फलों में रासायनिक खाद और कीटनाशक का इस्तेमाल किया जाता है। इससे उनकी पौष्टिकता नष्ट हो जाती है। अब आप चाहकर भी शुद्ध उत्पाद नहीं खा सकते हो। लेकिन इसका एक सरल रास्ता है और वह है किचन गार्डनिंग। आपके पास अगर छत है तो आप आसानी से रोज में इस्तेमाल आने वाली सब्जियों को उगा सकते है और जहर के प्रकोप से बच सकते है। ये सब्जियां आपके द्वारा उगाई होगी तो जाहिर तौर पर इनके शुद्ध होने की गारंटी है। इस समय बरसात का मौसम है और पौधे लगाने का ये सबसे शानदार टाइम है। इस मौसम में आप बागवानी का भरपूर मजा ले सकते हैं। इसके साथ ही प्रकृति की खूबसूरती महसूस करने का यह सबसे अच्छा टाइम है। घर में पौधे लगाने से आपके घर में पॉजिटिव एनर्जी का भी संचार होता है।

loksabha election banner

ऑनलाइन हर तरह का सामान मिल रहा है जिससे आप अपने घर में किचन गार्डन बना सकें। सबसे अच्छी बात ये है कि इसके प्राइस भी काफी कम हैं।  

1. Hanging Planters for Plants Railing Flower Pots - ये पांच गमलों का सेट आपके गार्डन में चार चांद लगा देगा। ये जगह भी नहीं घेरते हैं, इनको आप कहीं भी टांग सकते हैं। अलग-अलग कलर्स में ये गमले बहुत ही खूसबूरत लगेंगे। इन गमलों की एमआरपी 999 रुपये है लेकिन इनको 499 रुपये में आप ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। इसे खरीदने के लिए क्लिक करें

2. Trust Basket Single Pot Railing Planter - पांच गमलों के इस सेट की एमआरपी 1564 रुपये है लेकिन इसको 799 रुपये में खरीदा जा सकता है। ये गमले देखने में कलरफुल हैं जिससे आपके गार्डन के रौनक बढ़ जाएगी। इसे खरीदने के लिए क्लिक करें

3. Terrace Gardening Grow Tub - अपनी छत पर गार्डन बनाने के लिए सोच रहे है, तो ये आपके लिए परफ्केट है। इसकी एमआरपी 1500 रुपये है लेकिन इसको आप 1000 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इसकी लंबाई 48 इंच, चौड़ाई 24 इंच और ऊंचाई 12 इंच है। इसे खरीदने के लिए क्लिक करें

4. Vermicompost for Plants - किचन गार्डनिंग में वर्मीकम्पोस्ट का काफी महत्व है। इससे पौधों की अच्छी ग्रोथ होती है। 5 किग्रा के पैकेट की एमआरपी 600 रुपये है, इसे 289 रुपये के प्राइज में ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। इसे खरीदने के लिए क्लिक करें

5. All Purpose Plant Feed - इससे प्लांट की ग्रोथ अच्छी होती है। इसके 1 किग्रा पैकेट की कीमत 410 रुपये है। इसे खरीदने के लिए क्लिक करें

6. Vegetable Seeds Bank for Home Garden 35 Varieties - इस पैकेट में 35 किस्म के बीज है जो कि आपकी किचन गार्डनिंग के दौरान काम आएंगे। इस पैकेट की एमआरपी 499 रुपये है लेकिन आप इसको 280 रुपये में खरीद सकते हैं। इसे खरीदने के लिए क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.