Move to Jagran APP

बच्चों को दें हेल्दी नाश्ते की खुराक, ऑनलाइन मिल रहे है बेस्ट ऑप्शन

ऑनलाइन कई तरह के ब्रेकफास्ट बच्चों के लिए आ रहे है जो कि उनकी हेल्थ और टेस्ट दोनों के लिए फिट है। आप इनको घर बैठे ऑर्डर कर सकते है।

By Gaurav TiwariEdited By: Published: Thu, 26 Sep 2019 03:13 PM (IST)Updated: Thu, 26 Sep 2019 03:13 PM (IST)
बच्चों को दें हेल्दी नाश्ते की खुराक, ऑनलाइन मिल रहे है बेस्ट ऑप्शन
बच्चों को दें हेल्दी नाश्ते की खुराक, ऑनलाइन मिल रहे है बेस्ट ऑप्शन

नई दिल्ली, जेएनएन। बच्चों को क्या खिलाया जाए ये हमेशा माता-पिता की सबसे बड़ी चिंता होती है। बढ़ते बच्चों के लिए ऐसा भोजन देना चाहिए जो कि उनकी जरूरतों पूरा कर सके। बच्चों के साथ ये भी ख्याल रखना चाहिए कि वे मूडी होते है इसलिए उनको बदल-बदल कर खाना देना चाहिए। उनके ब्रेकफास्ट का खास ख्याल रखना चाहिए। ब्रेकफास्ट काफी अच्छा होना चाहिए जो कि उनकी हेल्थ की जरूरतों को समय पर पूरा कर सके। उनका ब्रेकफास्ट हेल्दी होने के साथ मजेदार भी होना चाहिए, ताकि उन्हें पसंद आए। बच्चों को मल्टीग्रेन और ड्राई फ्रूट को शामिल करना चाहिए। इसके अलावा फल और दूध देना भी जरूरी है। ऑनलाइन कई तरह के ब्रेकफास्ट बच्चों के लिए आ रहे है जो कि उनकी हेल्थ और टेस्ट दोनों के लिए फिट है। आप इनको घर बैठे ऑर्डर कर सकते है।

loksabha election banner

1. Ragi Bites, Choco + Vanilla + Strawberry- Combo Pack - इन्हें बनाने में मैदा का इस्तेमाल नहीं किया है। ये हेल्दी रागी से बनी हैं। इसमें आपके बच्चों को रागी के साथ ही चोको, वनीला और स्ट्राबेरी का टेस्ट मिलेगा। बदलकर-बदलकर टेस्ट देने से बच्चे इसे बड़े चाव खाते है। इसमें फाइबर और कैल्शियम भरपूर मात्रा में है। ये बढ़ते बच्चों के लिए एक परफेक्ट ब्रेकफास्ट है। कुल 750 ग्राम के इस कॉम्बो पैकेट की एमआरपी 507 रुपये है लेकिन इसको 419 रुपये के प्राइज पर खरीदा जा सकता है। इसे खरीदने के लिए क्लिक करें

2. Kellogg's Froot Loops - बच्चों के ब्रेकफास्ट को टेस्टी बनाने के लिए फ्रूट लूज शानदार है। ये हेल्द के लिए शानदार प्रोडक्ट है। इसके 286 ग्राम के पैकेट की एमआरपी 999 रुपये है लेकिन आप इसको 740 रुपये की कीमत में ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इसे खरीदने के लिए क्लिक करें

3. Breakfast Cereal, Chocolate Fills, Multigrain, Jumbo Jar - इसमें मल्टी ग्रेन्स का इस्तेमाल किया गया है। ये ओट्स, गेंहू, मक्का और राइस की पौष्टिकता से भरपूर है। इससे फाइबर, विटामिन, आयरन और भरपूर मात्रा में प्रोटीन मौजूद है। ये जार पैक में आता है। इसको मिल्क के साथ पीने से इसका टेस्ट जबरदस्त हो जाता है। इसके 520 ग्राम के जार की एमआरपी 499 रुपये है लेकिन आप इसको 299 रुपये के प्राइज पर खरीद सकते है। इसे खरीदने के लिए क्लिक करें     

4. Fruit Rings and Strawberry Fills, Combo Pack of 2 Jars- ये एक कॉम्बो पैक है। इसमें फ्रूट रिंग्स और स्ट्राबेरी फिल्स के पैकेट हैं। ये टेस्ट के साथ ही हेल्थ में भी जबरदस्त है। इनमें मल्टीग्रेन्स है जो कि पोषण से भरपूर हैं। इनमें फाइबर, विटामिन, आयरन और प्रोटीन मौजूद है। इन दोनों पैकेट का वेट 730 ग्राम है और इनकी एमआरपी 948 रुपये है लेकिन आप इसे 568 रुपये के प्राइज पर खरीद सकते है। इसे खरीदने के लिए क्लिक करें

5. Protinex Original- इसमें हाई प्रोटीन होता है जो कि शरीर में प्रोटीन की जरूरत को पूरा करता है। इसके 100 ग्राम में 32 ग्राम प्रोटीन होता है। इसमें लो फैट और हाई न्यूट्रीशियन वैल्यू होती है। 400 ग्राम के इसके पैकेट की एमआरपी 585 रुपये है लेकिन इसको 534 रुपये के प्राइज पर खरीद सकते है। इसे खरीदने के लिए क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.