Move to Jagran APP

CoronaVirus से बचने के लिए बरतें ये सावधानियां

Corona Virus से बचने के लिए इन छोटी-छोटी बातों का रखें ख्याल

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Tue, 04 Feb 2020 04:20 PM (IST)Updated: Fri, 07 Feb 2020 12:20 PM (IST)
CoronaVirus से बचने के लिए बरतें ये सावधानियां
CoronaVirus से बचने के लिए बरतें ये सावधानियां

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। CoronaVirus के ग्लोबली हजारों मामले सामने आ चुके हैं। चीन में इस वायरस से कई जान भी जा चुकी हैं। भारत समेत कई देशों में इससे बचने के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। WHO ग्लोबल एक्सपर्ट्स और सरकार के साथ मिलकर इस वायरस से जुडी तमाम जानकारी प्रदान करने और लोगों को जागरूक करने में लगी है। WHO के अनुसार इस वायरस से बचने के लिए कुछ सावधानियां बरती जा सकती हैं। जानते हैं इनके बारे में:

loksabha election banner
  • अपन हाथों को अल्कोहल आधारित हैंड रब या साबुन और पानी से हाथ को साफ करते रहें। हैंड-रब/सैनिटाइजर या साबुन और पानी इस वायरस को मार देता है।

Buy Now On Amazon 

Dettol Liquid Hand wash Refill, Original + Instant Hand Sanitizer

Buy Now On Amazon 

Himalaya Pure Hands Hand Sanitizer - 500 ml (Pack of 2)

Buy Now On Amazon

EverClean All in 1 Liquid Sanitizer Citrus Fresh 500mL(Pack of 2)

  • सोशल डिस्टेंस रखें यानी की अपने और अन्य लोगों के बीच 1 मीटर का डिस्टेंस रखें। आप अधिक सावधानी के लिए फेस मास्क का उपयोग भी कर सकते हैं। हालांकि, इन फेस मास्क्स से बहुत अंतर नहीं पड़ेगा, लेकिन सावधानी के तौर पर आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। खासतौर से जिन लोगों को सर्दी-जुखाम या बुखार है, उनसे दूर रहें।
  • अगर आपको बुखार है या सांस लेने में दिक्कत हो रही है, तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं। अपने डॉक्टर को यह जानकारी भी दे दें की आप हाल-फिलहाल चीन होकर आए हैं या नहीं।

इसके अलावा, आप कुछ अन्य छोटी-छोटी बातों का भी ख्याल रख सकते हैं:

  • पब्लिक वॉशरूम के इस्तेमाल के समय स्प्रे कर लें। टॉयलेट सीट सैनिटाइजर का प्रयोग आमतौर पर भी कई तरह की गंदगी से बचाने में मदद करता है।

 

Buy Now On Amazon 

PeeBuddy Flushable and Disposable Paper Toilet Seat Covers

Buy Now On Amazon

PEESAFE Toilet Seat Sanitizer Spray

Buy Now On Amazon

Dettol Multi-Purpose Disinfectant Spray For Hard & Soft Surfaces

  • सर्दी-जुखाम या छींकतें समय पॉकेट टिशू का प्रयोग करें। इसे इस्तेमाल कर के फेंक दें।

Buy Now On Amazon 

Tempo Pocket Handkerchief Complete Care

Buy Now On Amazon 

Selpak Pocket Hanky Lotioned Perfumed Tissue - 10 Sheets/Piece

Buy Now On Amazon 

Amazon Brand - Presto! 2 Ply Facial Tissue Soft Pack - 200 Pulls

**अधिक जानकारी के लिए निकट के डॉक्टर से संपर्क करें।

जागरण न्यू मीडिया इस पेज में मौजूद लिंक्स से हुई सेल्स का कुछ हिस्सा ले सकता है। पोस्ट में मौजूद प्रोडक्ट्स की कीमत सटीक है और पोस्ट लिखते समय सभी प्रोडक्ट्स स्टॉक में मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.