Move to Jagran APP

दमकी दमकी त्वचा चाहती हैं तो फेस पर स्क्रब करें

प्रदूषण का असर खत्म करेगा स्क्रब और फेस पैक

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Tue, 05 Nov 2019 02:42 PM (IST)Updated: Tue, 05 Nov 2019 04:00 PM (IST)
दमकी दमकी त्वचा चाहती हैं तो फेस पर स्क्रब करें
दमकी दमकी त्वचा चाहती हैं तो फेस पर स्क्रब करें

नई दिल्ली,लाइफस्टाइल।बढ़ते प्रदूषण से आपकी स्किन का निखार छिनता जाता है। नतीजा चेहरा रुखा बेजान और स्किन पोर्स खुले हुए दिखने लगते है। आप भी अपनी स्किन में निखार लाना चाहती हैं तो स्क्रब का इस्तेमाल करें। स्क्रब आपके चेहरे की टैनिंग और डेड स्किन सेल्स निकल कर चेहरे को साफ करेगा और आपका चेहरा दमका दमका नजर आएगा। आपकी स्किन ऑयली है या ड्राई दोनों तरह की स्किन के मुताबिक स्क्रबर अमेजन के पास मौजूद है वो भी किफायती दामों पर। आप अमेजन से फेसपैक भी खरीद सकती हैं। याद रखें कि सक्रब करने के बाद फेस पैक का जरुर इस्तेमाल करें।

loksabha election banner

                                                           Buy now at amazon

mCaffeine Naked & Raw Coffee Face Scrub, 100 g | Vitamin E | Tan Removal | Oily/Normal Skin | Paraben & SLS Free: नॉर्मल टू ऑयली स्किन के लिए यूजफुल ये स्क्रबर अमेजन आपको 300 रुपये में बेच रहा है। दिनों दिन बढ़ते प्रदूषण से आपकी स्किन का निखार छिनता जाता है। आप अगर इस स्क्रब को इस्तेमाल करेंगी तो आपकी स्किन साफ और जवां दिखेगी। कॉफी और वॉलनट से तैयार ये स्क्रब आपकी स्किन को नरिश, मॉश्चुराइज करने के साथ ही स्मूथ भी बनाता है। कॉफी में मौजूद कैफीन त्वचा को टोन करता है और पफनेस कम करता है। हिबिस्कस, कारमेल, आर्गन तेल और विटामिन ई त्वचा की चमक को बढ़ाने, पोषण और मॉइस्चराइज करने का काम करता हैं। इस स्क्रबर को लेडीज और जेन्ट्स दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं। अमेजन यूजर्स ने इसे 4.2 स्टार दिए है।

       Buy now at amazon

Khadi Herbal The EnQ Natural Sandalwood Face Pack (180 g):अमेज आपको खादी का ये फेस पैक 199 रुपये में बेच रहा हैं जबकी इसकी MRP-380 रुपये है। आप स्क्रब जब भी करें तो फेस पैक जरुर लगाए। स्क्रब के बाद आपकी स्किन गर्म पड़ने लगती है इसलिए स्क्रब के बाद पैक जरुर लगाए ताकि स्किन कूल रहे। स्किन की स्मूथनेस और चेहरे की चमक के लिए फैस पैक जरुरी है sandalwood का ये हर्बल फेस पैक मुहांसे पैदा करने वाले बैक्ट्रिरिया से लड़ता है,सनटैन को हटाता है। इतना ही नहीं ये रुखी और बेजान त्वचा को हटाता है और झुर्रियों को साफ करता है। अमेजन यूजर्स ने इसे 4.2 स्टार दिए है।

    Buy now at amazon

Lotus Herbals White Glow Oatmeal And Yogurt Skin Whitening Scrub, 100g: अमेजन आपको ये स्क्रब 161 रुपये में बेच रहा है जबकि इसकी MRP-215 रुपये है। ये चेहरे से गंदगी,अशुद्धिया,ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को हटाता है और चेहरे को चमक देता है। आप इसे चेहरे से गर्दन तक 5 मिनट के लिए लगाए और मसाज करें। 5 मिनट बाद ठंडे पानी से धो ले।इसके इस्तेमाल से आपका चेहरा चमकता रहेगा। लेडीज और जेंट्स दोनों ही इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

Buy now at amazon

Ustraa Activated Charcoal Face Scrub, 100g:अमेजन आपको ये स्क्रब 319 रुपये में बेच रहा है जबकि इसकी MRP-399 रुपये है।इसमें मौजूद अखरोट के दाने आपके चेहरे से ब्लैकहेडस, व्हाइटहेडस को हटाते हैं। आपके चेहरे से स्पॉट को भी हटाता है। पॉल्यूशन आपके चेहरे को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाता है, इसमें मौजूद चारकॉल इस नुकसान की रिकवरी करता है। अमेजन ने इसे 4.1 स्टार दिए है।

 Buy now at amazon

Everyuth Naturals Exfoliating Walnut Scrub with nano Multi Vit A, 200g: अमेजन आपको ये स्क्रब 199 रुपये में बेच रहा है। ये आपके चेहरे को चमकदार बनाता है। ये स्क्रब सभी तरह की स्किन के लिए यूजफुल है। इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन स्मूथ,हैल्थी और खूबसूरत दिखेगी। अमेजन यूजर्स ने इसे 4.4 स्टार दिए है।

     Written By Shahina Noor 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.