कितने लोगों के लिए : 4
सामग्री :
1 बाउल रबड़ी, 2-3 मोतीचूर के लड्डू, 2-3 काजू बर्फी, 2-3 गुलाब जामुन, 1 चम्मच ड्राई फ्रूट्स
विधि :
-सबसे पहले तवा गर्म करें।
- तवे के किनारे मिठाइयों को तोड़कर रखें।
- बीच में खाली जगह पर रबड़ी रखें।
- जब गर्म हो जाए, तो गैस बंद कर दें।
- अब इस मिश्रण को प्लेट में निकालें।
- ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करें और मिठाई चाट का आनंद लें।
Edited By: Saloni Upadhyay