रोटी या पराठे से खाने के लिए बहुत ही टेस्टी और हेल्दी है 'मेथी मलाई'
सर्दियों में मेथी की भरमार रहती है लेकिन वही मेथी का पराठे और आलू-मेथी खा-खाकर बोर हो चुके हैं तो इस बार इससे बनाएं मेथी मलाई, जो आएगी हर किसी को पसंद।
By Priyanka Singh Publish Date: Tue, 04 Jan 2022 12:11 PM (IST)Updated Date: Tue, 04 Jan 2022 12:11 PM (IST)
रोटी या पराठे से खाने के लिए बहुत ही टेस्टी और हेल्दी है 'मेथी मलाई'
विधि :
- हरी मेथी के पत्ते और मटर के दाने उबाल लें, ठंडा होे के लिए एक तरफ रख दें। - खरबूजा गिरी व काजू को मिक्सर में पीस लें। - आंच पर एक कड़ाही में तेल डालकर लौंग, इलायची, काली मिर्च, तेज पत्ता व अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर भूनें। इसमें मावा डालकर अच्छी तरह से मिला लें। एक ग्लास पानी, काजू- खरबूजे का पेस्ट और एक छोटी कटोरी दूध डाल दें। - मिश्रण अच्छी तरह उबालने पर उसमें स्वादानुसार नमक डालें, फिर धीमी आंच पर 25-30 मिनट पकने दें। काजू की ग्रेवी तैयार है। - मटर के दाने और मेथी के पत्ते पानी से निकालकर निचोड़ लें। - इस मिश्रण में अब काजू की ग्रेवी डालें। - इसमें थोड़ी सी हल्दी, पालक, मेथी, हरी मटर, मावा, मलाई, हरी मिर्च, टमाटर डालकर अच्छी तरह से मिला लें। 5-7 मिनट तक आंच पर पकाएं। - 3 स्पून क्रीम डालें। - प्लेट में डालकर करेले के टुकड़े और क्रीम से सजा दें। - स्वादिष्ट मेथी मलाई तैयार है।