Move to Jagran APP

SCIENTIST IN ISRO के लिए साइंस में बढ़ाएं इंट्रेस्ट

By Edited By: Published: Wed, 25 Dec 2013 11:29 AM (IST)Updated: Wed, 25 Dec 2013 12:00 AM (IST)
SCIENTIST IN ISRO के लिए साइंस में बढ़ाएं इंट्रेस्ट

मैंने 10वीं बोर्ड आ‌र्ट्स स्ट्रीम से 51 परसेंट मा‌र्क्स से, 12वीं 60 परसेंट मा‌र्क्स से और बीए इकोनॉमिक्स और पॉलिटिकल साइंस 49 परसेंट मा‌र्क्स से पास किया है। क्या मैं यूपीएससी के आइएएस एग्जाम के लिए एलिजिबल हूं? या सोशल सर्विस का काम कर सकती हूं?

loksabha election banner

आकांक्षा सिंह, रायबरेली

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा हर साल आयोजित किए जाने वाले सिविल सर्विसेज एग्जाम के जरिए ही आइएएस का सेलेक्शन किया जाता है। इस एग्जाम में किसी भी स्ट्रीम में और किसी भी डिवीजन से बैचलर पास स्टूडेंट अपीयर हो सकते हैं। अब यह आपको देखना है कि देश की इस सबसे प्रतिष्ठित केंद्रीय सेवा में एंट्री के लिए आप कितनी सीरियस हैं। अगर आप इस बारे में सोच रही हैं, तो आपके पास ज्यादा समय नहीं है। जितनी जल्दी हो सके, सॉलिड स्ट्रेटेजी बनाकर रेगुलर तैयारी आरंभ कर दें। वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस एग्जाम में कुल तीन चरण होते हैं। पहला, प्रिलिमिनरी एग्जाम, जो एक तरह से स्क्रीनिंग टेस्ट होता है, जिसके मा‌र्क्स मेरिट में नहीं जोडे जाते। इसमें एक जीएस का और एक सीसैट का पेपर होता है, जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप के क्वैश्चन पूछे जाते हैं। दूसरा, मेन एग्जाम, प्रिलिमिनरी क्वालिफाई करने वाले कैंडिडेट्स को इसमें एंट्री दी जाती है। इसमें जनरल हिंदी और अंग्रेजी के दो कंपल्सरी क्वालिफाइंग पेपर के अलावा, जीएस के चार और एस्से का एक कंपल्सरी पेपर होता है। इसके अलावा, कमीशन की लिस्ट से कैंडिडेट द्वारा चुने गए अपनी पसंद के एक ऑप्शनल सब्जेक्ट के दो पेपर भी होते हैं। मेन्स क्वालिफाई करने वाले कैंडिडेट्स को यूपीएससी के नई दिल्ली स्थित हेडक्वार्टर में इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। मेन्स और इंटरव्यू के मा‌र्क्स के आधार पर फाइनल मेरिट तैयार की जाती है और उपलब्ध वैकेंसीज के मुताबिक चुने गए कैंडिडेट्स का रिजल्ट एनाउंस किया जाता है। इस एग्जाम के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यूपीएससी की साइट 222.ह्वश्चह्यष्.द्दश्र1.द्बठ्ठ देख सकती हैं। सोशल सर्विस के लिए आप नेशनल या स्टेट लेवल के एनजीओ से संपर्क कर सकती हैं। गवर्नमेंट सेक्टर के लिए सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट में ट्राई कर सकती हैं।

मैं नौवीं क्लास का स्टूडेंट हूं। इसरो में साइंटिस्ट बनना चाहता हूं। प्लीज मुझे बताएं कि मैं इस दिशा में कैसे आगे बढ सकता हूं।

आशुतोष पाराशर, छपरा

यह बेहद प्रशंसनीय है कि आप साइंटिस्ट बनने की राह पर आगे बढना चाहते हैं। साइंस में दिलचस्पी बढाने के लिए यही सही समय है। इसरो यानी इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाइजेशन में देश के टॉप साइंटिस्ट को सेलेक्ट किया जाता है।

इसलिए पहले साइंटिस्ट के रूप में अपनी पहचान बनानी होगी। इसके लिए सबसे पहले अपनी पसंद की फील्ड में अपनी योग्यता बढानी होगी, जैसे-फिजिक्स, केमिस्ट्री और इन दोनों सब्जेक्ट्स से संबंधित स्पेशलाइजेशन वाले सेक्टर। दसवीं और बारहवीं में साइंस के बेसिक्स को अच्छी तरह से जानने-समझने के बाद साइंस के लिए प्रतिष्ठित किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और पोस्ट-गे्रजुएशन करके अपनी योग्यता और पहचान बनाएं। इसके बाद अपने स्पेशलाइजेशन वाले क्षेत्र में पीएचडी कर सकते हैं। इस दौरान आप इसरो, डीआरडीओ या साइंस बेस्ड अन्य रिसर्च आर्गेनाइजेशंस में साइंटिस्ट के रूप में करियर बना सकते हैं। इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि एक साइंटिस्ट के लिए रिसर्च और इनोवेशन की हमेशा जरूरत होती है, इसलिए साइंस में अपने प्रोफेशन को इसी रूप में देखें।

मैं 12वीं क्लास का स्टूडेंट हूं। आइपीएस ऑफिसर बनना चाहता हूं। इसके लिए इंटरमीडिएट के बाद मुझे क्या करना चाहिए? प्लीज, मुझे पूरी जानकारी दें।

आवेश अहमद

आइपीएस यानी इंडियन पुलिस सर्विस में सलेक्शन यूपीएससी द्वारा हर वर्ष आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से होता है। इस एग्जाम में अपीयर होने के लिए आपको किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना होगा। हालांकि इस एग्जाम के लिए तैयारी आप अभी से आरंभ कर सकते हैं। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आप यूपीएससी की वेबसाइट देख सकते हैं।

मैं 12वीं क्लास का स्टूडेंट हूं। पीसीएस अधिकारी बनना चाहता हूं। इसके लिए कम से कम कितनी योग्यता होनी चाहिए? प्लीज, पूरी जानकारी दें।

हिमांशु रस्तोगी

पीसीएस यानी प्रॉविंशियल सिविल सर्विसेज में शामिल होने के लिए किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश में तकरीबन हर राज्य में वहां के पब्लिक सर्विस कमीशन के माध्यम से पीसीएस एग्जाम कंडक्ट किया जाता है। मिनिमिम क्वालिफिकेशन तो हर राज्य में ग्रेजुएशन ही है, लेकिन एज लिमिट और अवसरों की संख्या में अंतर होता है। इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप अपने स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन की वेबसाइट देखें। वहां से आप डिटेल जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

मैंने 12वीं पास किया है। आइएएस की तैयारी इंग्लिश से करना चाहता हूं। संस्थानों के नाम और खर्च बताने का कष्ट करें।

विशाल कश्यप

आपके पत्र से स्पष्ट नहीं है कि इंग्लिश मीडियम से तैयारी करना चाहते हैं या इसे एक सब्जेक्ट के रूप में लेकर। अगर इंग्लिश स्ट्रॉन्ग है, तो आप निश्चित रूप से इस मीडियम में तैयारी कर सकते हैं। इसके लिए मेट्रो और बडे शहरों में कई अच्छे संस्थान हैं।

करियर से संबंधित सवाल

counselor@nda.jagran.com पर ईमेल करके पूछ सकते हैं..


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.