Move to Jagran APP

Eye on the ब्रह्मांड

अक्सर घर की छत पर खड़े होकर हम गहरे नीले आकाश में कुछ ढूंढने की कोशिश करते हैं, क्योंकि ब्रह्मांड हमेशा से ही हम सभी के लिए मिस्टीरियस, बाउंडलेस और जटिलता से भरा रहा है। अगर आप भी यूनिवर्स को एक्सप्लोर करना चाहते हैं और उसके बारे में जानने की इच्छा रखते हैं, तो कुछ स्पेस वेबसाइट्स आपकी इस खोज को पूरा करने में मदद कर सकती हैं..

By Edited By: Published: Wed, 07 Aug 2013 10:58 AM (IST)Updated: Wed, 07 Aug 2013 12:00 AM (IST)
Eye on the ब्रह्मांड

Space

loksabha election banner

इस वेबसाइट में न्यूज, स्पेस फ्लाइट, एक्ट्राटेरेस्ट्रियल लाइफ, स्काइवाचिंग जैसे कई यूजफुल सेक्शंस हैं। इसके अलावा, इसमें स्पेस प्रोग्राम्स, पृथ्वी का चक्कर लगा रहे सेटेलाइट्स, स्पेस एक्सप्लोरेशन और स्पेस टेक्नोलॉजी से जुडे सभी अपडेट्स होते हैं। स्टूडेंट्स इनसे हमेशा अपडेट बने रह सकते हैं। इसके अलावा यहां पर ऑडियो-वीडियो कंटेंट देखने की भी फैसिलिटी है।

www.space.com

Hubble Site

24 अप्रैल, 1990 में लॉन्च किए जाने के बाद से हब्बल टेलीस्कोप लगातार यूनिवर्स की एक्टिविटीज पर नजर गडाए हुए है। इस वेबसाइट में हब्बल टेलीस्कोप की धरती के एस्ट्रोनोमस को भेजी गईं बेहतरीन तस्वीरों का कलेक्शन है। स्पेस की मिस्ट्रीज को सॉल्व करने में यह वेबसाइट काफी हेल्प कर सकती है। अगर आपको स्पेस इमेजेज को डेस्कटॉप वॉलपेपर बनाने का शौक है, तो इस वेबसाइट से इमेजेज भी डाउनलोड कर सकते हैं।

www.hubblesite.org

Cloudy Nights

अगर आप स्पेस वाचिंग के शौकीन हैं, तो इस पर वेबसाइट को फॉलो कर सकते हैं। यह वेबसाइट हॉबिस्ट्स के लिए है। यहां पर जान सकते हैं कि कैसे स्पेस में ऑब्जेक्ट को स्पॉट किया जाता है। इसके अलावा यहां पर टेलीस्कोप और दूसरे स्पेस वॉचिंग टूल्स का रिव्यू भी पढ सकते हैं। इसकी इन्फॉर्मेशन काफी यूजफुल मानी जाती है।

www.cloudynights.com

Braeunig

स्पेस टेक्नोलॉजी, पॉवर रॉकेट्स और स्पेसशिप्स के बारे में इन्फॉरमेशन चाहते हैं, तो यह वेबसाइट काफी यूजफुल हो सकती है। यहां पर यूजर्स को स्पेस हिस्ट्री के साथ स्पेस एक्सप्लोरेशन, स्पेस मिशंस और इंटर प्लेनैटरी ट्रैवल के बारे में काफी कुछ जान सकते हैं।

www.braeunig.us

UFO Watch, UK

यूएफओ के बारे कई स्टोरीज अक्सर आती रहती हैं। इसमें लोग इंट्रेस्ट भी बहुत लेते हैं। इस वेबसाइट पर यूएफओ से कनेक्ट करने वाली काफी इन्फॉरमेशंस उपलब्ध हैं। इसके अलावा यूएफओ साइटिंग और एलियंस की मिस्ट्रीज के बारे में और जानना चाहते हैं, तो यहां पर इससे जुडी कई रियल स्टोरीज भी पढ सकते हैं।

www.ufowatchuk.co.uk

NASA Television

यूट्यूब पर नासा का ऑफिशियल चैनल है, जिस पर स्पेस न्यूज के अलावा नासा के नए और पुराने मिशंस के बारे में इन्फॉर्मेशन और वीडियोज देख सकते हैं। इसके अलावा यहां पर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के वीडियोज भी हैं।

www.youtube.com/user /NASAtelevision

Scientific American  Space Lab

एसओएसएल, स्पेस और साइंस के फैक्ट्स को जानने के लिए बेस्ट प्लेस है। यहां पर स्पेस से जुडी कई प्रेजेंटेशंस भी हैं। अगर आप तारों के जन्म के बारे में जानना चाहते हैं, तो यहां कई प्रेजेंटेशंस के साथ वीडियोज भी मौजूद हैं, जो आपको आश्चर्य से भर देंगे।

www.youtube.com/user /spacelab

जेआरसी टीम


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.