Move to Jagran APP

वॉटर ऑन व्हील्स

न्यूयॉर्क की रहने वाली सिंथिया ने वॉटर व्हील के जरिए रूरल वूमन की लाइफ को न सिर्फ ईजी बनाया, बल्कि क्लीन वॉटर का फंडा भी सिखाया..

By Edited By: Published: Wed, 25 Sep 2013 10:23 AM (IST)Updated: Wed, 25 Sep 2013 12:00 AM (IST)
वॉटर ऑन व्हील्स

इमेजिन करें कि आप दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरें, साथ में ढेर सारा लगेज हो और बिना कनवेंस के वॉक करके अपने डेस्टिनेशन तक जाना पडे। सोचिए कि आपकी क्या हालत होगी। इंडिया में कुछ ऐसे स्टेट्स हैं, जहां महिलाएं मीलों पैदल चलकर पीने का पानी लेकर आती हैं। ऐसी ही महिलाओं का दर्द समझा एक विदेशी महिला सिंथिया कोनिग ने, उन्होंने एक ऐसा वॉटर व्हील तैयार किया है, जिससे पानी लाने के लिए मटके की जरूरत नहींहोगी, सिर्फ एक बैरल ही काफी होगा, जिसे रोल करके महिलाएं 50 लीटर पानी घर ला सकती हैं। जबकि मटके में केवल 20 लीटर पानी ही आ पाता है। इससे हफ्ते में करीब वे 35 घंटे का टाइम बचा सकेंगी, जिसे दूसरी एक्टिविटीज में युटिलाइज कर सकेंगी।

loksabha election banner

चेंज्ड रूरल वूमन लाइफ

ट्रिनिटी कॉलेज से एंथ्रोपोलॉजी में बीए और फिर यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन से एमबीए करने वाली सिंथिया को ग्लोबल लेवल पर पीने के पानी का क्राइसिस हमेशा से परेशान करता था। उन्होंने सोशल एंटरप्रेन्योर के तौर पर करीब चार कॉन्टिनेंट्स में गरीब तबके के बीच काम किया। तभी अहसास हुआ कि साफ पीने का पानी लाने के लिए डेवलपिंग कंट्रीज की महिलाओं को कितना एफर्ट और पेन लेना पडता है, जबकि इस टाइम को वे दूसरे क्रिएटिव या प्रोडक्टिव कामों में लगा सकती हैं। इन्हींसब ख्यालों के साथ उन्होंने वेलो सोशल वेंचर की शुरुआत की और फिर इंडिया में इसका पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च किया। वेलो की सीईओ सिंथिया कोनिग कहती हैं, हमारी मैनेजमेंट टीम ने लोकल एरियाज की सोशल प्रॉब्लम्स को समझा और एक ऐसी टीम तैयार की, जो वॉटर व्हील के कॉन्सेप्ट को इंप्लीमेंट करते हुए उसे एक इनोवेटिव बिजनेस प्लान के तौर पर स्टैब्लिश कर सके। उनके मुताबिक वॉटर व्हील को जिस तरह से री-इनवेंट किया गया है, उससे यह एक इनकम जेनरेटिंग टूल बन सकता है, यानी इसकी मदद से एक फैमिली की फाइनेंशियल कंडीशन इंप्रूव हो सकती है, गरीबी मिट सकती है।

9 महीने में डिजाइनिंग

वेलो की बिजनेस डेवलपमेंट एंड सोशल इंपैक्ट मैनेजर श्रुति साधुजन ने बताया कि इंडियन कंडीशंस को देखते हुए वॉटर व्हील का प्रोटोटाइप तैयार करने में करीब नौ महीने से ज्यादा का वक्त लगा। उनकी टीम ने राजस्थान और देश के दूसरे हिस्सों में घंटों एक्सप‌र्ट्स के साथ बात की। करीब 1500 कम्युनिटी मेंबर्स का इंटरव्यू लिया। फिर जाकर वॉटर व्हील का प्रोटाटाइप तैयार हो सका, जो इंडियन लाइफस्टाइल और नीड्स को सूट करता हो। इसमें सैन फ्रांसिस्को बेस्ड कैटापुल्ट डिजाइंस ने भी हेल्प किया है।

बजट में वॉटर व्हील

वॉटर व्हील 50 लीटर का एक ड्रम है, जिसे रोल किया जा सकता है। राजस्थान के सैंडी या रफ-रॉकी टेरेन में इसे कैरी करना कनवीनियंट है। इसमें रखा पानी हाइजीनिक होता है। इन सबके अलावा यह बजट में भी है यानी कंप्लीट अफोर्डेबल। वॉटर व्हील की कीमत साढे सात सौ रुपये से शुरू होती है।

क्लीन वॉटर अवेयरनेस

श्रुति बताती हैं कि वेलो एक हाइब्रिड प्रॉफिट और नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन है, जो वॉटर व्हील की सेल के जरिए रेवेन्यू जेनरेट करना चाहती है और साथ ही ग्लोबल लेवल पर क्लीन वॉटर को लेकर अवेयरनेस भी पैदा करना चाहती है। श्रुति के मुताबिक इंडिया में वेलो का पायलट प्रोजेक्ट चल रहा है और राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात और एमपी में इसके यूनिट्स हैं।

सर्च फॉर पार्टनर

फिलहाल वेलो इंडिया में ऐसे एनजीओ और सीएसआर की तलाश में है, जिनके साथ पार्टनरशिप कर वॉटर व्हील को जरूरतमंद पॉपुलेशन तक पहुंचाया जा सके। इसके अलावा, वेलो वॉटर व्हील की तरह रूरल इंडिया के लिए नए मल्टीफंक्शनल इनोवेशंस पर काम कर रही है, जो उन्हें स्टैंडर्ड लाइफ दे सकें।

इंटरैक्शन : अंशु सिंह


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.