Move to Jagran APP

रोड्स से ऑक्सफोर्ड में एडमिशन का चांस

यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड व‌र्ल्ड की टॉप यूनिवर्सिटीज में काउंट होती है। इसमें एडमिशन इतना ईजी नहीं होता। ऑक्सफोर्ड में स्टडी के ड्रीम को पूरा करना चाहते हैं, तो रोड्स स्कॉलरशिप इसमें हेल्प कर सकती है..

By Edited By: Published: Wed, 03 Jul 2013 10:46 AM (IST)Updated: Wed, 03 Jul 2013 12:00 AM (IST)
रोड्स से ऑक्सफोर्ड में एडमिशन का चांस

फॉर फाइव जीनियस

loksabha election banner

रोड्स स्कॉलरशिप में हर साल 5 इंडियन स्टूडेंट्स को उनकी असाधारण प्रतिभा, कैरेक्टर, लीडरशिप क्वालिटी और सर्विस के प्रति कमिटमेंट के बेस पर सलेक्ट किया जाता है। इन सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड में एजुकेशन लेने का चांस दिया जाता है। यह स्कॉलरशिप नॉर्मल कंडीशन में दो वर्ष के लिए दी जाती है।

1947 से हुई स्टार्ट

1947 में पहली बार इंडियंस के लिए रोड्स स्कॉलरशिप के जरिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में हायर एजुकेशन लेने के रास्ते खुले। तब से अब तक तकरीबन 200 इंडियन स्टूडेंट्स इस स्कॉलरशिप का बेनिफिट उठाकर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के फुल टाइम पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कोर्स में एडमिशन ले चुके हैं। इसका बेनिफिट उठाने वाले बहुत से इंडियन स्कॉलर्स पब्लिक सर्विस, एकेडमिक, बिजनेस, लॉ, मेडिसिन जैसी फील्ड्स में अपना उल्लेखनीय योगदान देते रहे हैं।

स्कीम 14 देशों के लिए

रोड्स की इस स्कॉलरशिप स्कीम का बेनिफिट 14 कंट्रीज के 83 स्टूडेंट ले सकते हैं। यह एनुअल स्कॉलरशिप है, जो 1903 से चल रही है। इस इंटरनेशनल पोस्ट ग्रेजुएट अवॉर्ड का मुख्य उद्देश्य पब्लिक के सामने नए व‌र्ल्ड लीडर प्रेजेंट करना है।

एलिजिबिलिटी

रोड्स स्कॉलरशिप के लिए वही कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं, जिनकी एज 01 अक्टूबर 2014 को 19 वर्ष से 25 वर्ष के बीच है। कैंडिडेट्स के पास किसी रेपुटेटेड इंडियन यूनिवर्सिटी से ह्यूमेनिटीज, साइंस, लॉ, इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर, मेडिसिन आदि सब्जेक्ट की डिग्री कम से कम फ‌र्स्ट क्लास की होनी चाहिए। फाइनल ईयर के स्टूडेंट जिनका एकेडमिक रिकॉर्ड बहुत अच्छा है, वे भी इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

शो योर स्किल्स

जो भी कैंडिडेट्स रोड्स स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे इस बात का ध्यान रखें कि उनकी यूनिवर्सिटी का स्टैंडर्ड हाई लेवल का होना चाहिए। यूनिवर्सिटी की कैटेगरी इस तरह की हो कि वहां से एजुकेशन लेने वाले स्टूडेंट्स को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिल सके। स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करने के साथ ही अपने सभी एकेडमिक रिकॉर्ड, गुड एक्टिविटीज और रिज्यूमे साथ भेजें। आप ऑक्सफोर्ड में क्यों पढना चाहते हैं, साथ ही आपके फ्यूचर ड्रीम्स क्या हैं, इसकी डिटेल भी इंग्लिश में ही लिखनी होगी। इसके अलावा कैंडिडेट्स को एज एविडेंस, पासपोर्ट, इंग्लिश लैंग्वेज पर कमांड का प्रूफ और फोटोग्राफ्स भी साथ भेजने होंगे।

फाइनल चेक

ध्यान रखे कि स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करते समय जो डाक्यूमेंट्स लगाने हैं, उनकी ओरिजनल कॉपी अपने पास रखें। अगर रोड्स स्कॉलरशिप के लिए सेलेक्शन हो जाता है, तो फाइनल प्रॉसेस में इन्हें आपको दिखाना पडेगा। अगर कोई भी प्रूफ आप दिखाने से चूक जाएंगे तो हो सकता है कि आपको इसके लिए डिसक्वॉलिफाइ कर दिया जाए। ऐसे में सारी मेहनत बेकार चली जाएगी।

हाऊ टु अप्लाई

इस स्पेशल स्कॉलरशिप के लिए कैंडिडेट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मेथड्स से अप्लाई कर सकते हैं। इंडियन स्टूडेंट ऑनलाइन अप्लाई और ज्यादा इन्फॉर्मेशन के लिए लॉग-इन करें :

222.ह्मद्धश्रस्त्रद्गह्यद्धश्रह्वह्यद्ग.श्र3.ड्डष्.ह्वद्म/ड्डढ्डश्रह्वह्ल/ह्मद्धश्रस्त्रद्गह्य-ष्श्रह्वठ्ठह्लह्मद्बद्गह्य/ह्मद्धश्रस्त्रद्गह्य-द्बठ्ठस्त्रद्बड्ड. जो कैंडिडेट ऑफलाइन तरीके से आवेदन करना चाहते हैं, वे वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करके लास्ट डेट खत्म होने से पहले इसे संबंधित एड्रेस पर सभी डाक्यूमेंट्स के साथ भेजें ।

लास्ट डेट : 31 जुलाई, 2013

ऑफिस एड्रेस

The Secretary,  The Rhodes Scholarships  (India) International Centre for  Genetic Engineering and Biotechnology,  PO Box 10504.  Aruna Asaf Ali Marg  New Delhi -110067,  India

शरद अग्निहोत्री


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.