Move to Jagran APP

हर विषय की अच्छी शिक्षा

अमेरिका के अधिकतर विश्वविद्यायल वैश्विक स्तर पर इसलिए विख्यात हैं क्योंकि वहां उच्चस्तरीय रिसर्च कार्य कराए जाते हैं। इस तरह के संस्थानों में शामिल है जॉन हाकिंस यूनिवर्सिटी?..

By Edited By: Published: Wed, 10 Apr 2013 05:20 PM (IST)Updated: Wed, 10 Apr 2013 05:20 PM (IST)
हर विषय की अच्छी शिक्षा

जॉन हाकिंस यूनिवर्सिटी अमेरिका का सुविख्यात विश्वविद्यालय है। इस यूनिवर्सिटी की स्थापना 22 जनवरी सन 1876 को की गई थी। वाशिंगटन डीसी के अतिरिक्त इस विश्वविद्यालय के कैंपस इटली, चायना एवं सिंगापुर में भी हैं।

loksabha election banner

हमेशा नई शुरुआत

दि जॉन हाकिंस यूनिवर्सिटी प्रेस की स्थापना सन 1878 में की गई थी। निरंतर कार्य करने वाले प्रेसों में यह अमेरिका का प्राचीनतम विश्वविद्यालयी प्रेस है। यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ नर्सिग की शुरुआत सन 1889 में हुई थी। इसे भी अमेरिका के प्राचीनतम नर्सिग विद्यालयों में एक माना जाता है। यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मेडिसिन अमेरिका का पहला को-एजूकेशनल, ग्रेजुएट लेवल मेडिकल स्कूल है। इसी क्रम में सन 1916 में वहां यूएस के पहले स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ की शुरुआत की गई थी। इंटरनेशनल स्टडीज एवं परफार्मिग आ‌र्ट्स के कार्यक्रमों का प्रारंभ क्रमश: सन 1950 एवं 1977 में किया गया था।

अच्छी रैंकिंग

क्यूएस यूनिवर्सिटी व‌र्ल्ड रैंकिंग ने इंटरनेशनल लेवल पर इसे 16वीं एवं टाइम्स ने 14वीं वरीयता दी है। वाशिंगटन मंथली के अनुसार यह अमेरिका का 25वां श्रेष्ठ संस्थान है। यूएस न्यूज एवं व‌र्ल्ड रिपोर्ट ने इसे अमेरिकी विश्वविद्यालयों में 13वां स्थान दिया है।

रिसर्च का प्रमुख केंद्र

अगर आप विश्व के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में रिसर्च कार्य करना चाहते हैं तो इस यूनिवर्सिटी का चयन हर तरह से सही है। यहां के अधिकतर अंडर ग्रेजुएट?स्वतंत्र रूप से रिसर्च कार्य करते हैं हालांकि सर्वश्रेष्ठ फैकल्टी का उन्हें हर पल साथ मिलता है। सन 2009 के फाइनेंशियल वर्ष में यूनिवर्सिटी को 1.856 बिलियन यूएस डॉलर की सहायता रिसर्च कार्यो के लिए दी गई जो कि किसी भी अन्य यूनिवर्सिटी को दी गई आर्थिक सहायता से अधिक थी। आज भी विश्वविद्यालय को शोधकार्यो के लिए पर्याप्त धन उपलब्ध कराया जा रहा है।

गुणवत्ता की पहचान

संस्थान में कराए जाने वाले शोध कार्यो की गुणवत्ता की पहचान इस बात से ही साबित हो जाती है कि वित्तीय वर्ष 2000 में विश्वविद्यालय को नासा जैसे नामचीन केंद्र से 95.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर सहायता राशि के रूप में मिले थे। यूनिवर्सिटी शोधकार्यो में धन खर्च करने के मामलों में अधिकतर अमेरिकी विश्वविद्यालयों से आगे है।

प्रमुख कैंपस एवं डिवीजन

School of art and Science

School of Education

School of Engineering

School of Public Health

School of Business

शरद अगिन्होत्री


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.