Move to Jagran APP

बुक लवर्स का नया अड्डा

आप बुक्स पढ़ने के शौकीन हैं, तो क्या आपने कभी ई-बुक्स ऐप्स या ई-बुक्स रीडर ट्राइ किया है। ई-बुक्स पढ़ने के लिए डेडिकेटेड ई-बुक्स रीडर डिवाइस भी खरीद सकते हैं। अगर पैसे खर्च नहीं करना चाहते, तो टैबलेट डिवाइस या स्मार्टफोन में ही ई-बुक रीडिंग ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं। ट्रेडिशनल बुक्स के मुकाबले ई-बुक्स न केवल सस्ती होती हैं, बल्कि इन्हें कैरी करने की भी समस्या नहीं होती। इस बार जानते हैं बेस्ट ई-बुक रीडर और पॉपुलर ई-रीडर डिवाइसेज व ऐप्स के बारे में..

By Edited By: Published: Wed, 05 Feb 2014 11:18 AM (IST)Updated: Wed, 05 Feb 2014 12:00 AM (IST)
बुक लवर्स का नया अड्डा

समझें अपनी जरूरत

loksabha election banner

अगर ई-बुक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो सबसे पहले अपनी जरूरतों को समझें कि क्या केवल रीडिंग पर्पज के लिए ही ई-रीडर खरीदना चाहते हैं? अगर ऐसा है, तो अमेजन किंडल या कोबो का शुरुआती मॉडल खरीद सकते हैं, जो तकरीबन 6 से 7 हजार रुपये में मिल जाते हैं, लेकिन आपको कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स चाहिए, तो व्हाइट स्क्रीन या ग्लो स्क्रीन ई-रीडर खरीद सकते हैं। इसके अलावा, ई-रीडर में नामीगिरामी कंपनियों, जैसे-अमेजन और कोबो ने अपनी मल्टीपर्पज टैबलेट डिवाइसेज भी लॉन्च की हैं।

ई-रीडर का साइज

ई-रीडर्स की खासियत है कि ये वजन में हल्के होते हैं और कहीं भी कैरी किए जा सकते हैं। अमेजन, कोबो और नूक तीनों ही कंपनियों ने 6 इंच की साइज में अपने ई-रीडर्स मार्केट में लॉन्च कर रखे हैं। इनका वजन भी 200 ग्राम से कम है। इसके अलावा, इनमें 2 जीबी का इंटरनल स्पेस भी मिलता है। कलर स्क्रीन और टैबलेट फंक्शनैलिटी वाले ई-रीडर्स वजन में थोडे भारी होते हैं और इनका साइज भी बडा होता है।

स्क्रीन प्रिफरेंस

अक्सर रीडर कन्फ्यूज्ड होते हैं कि ई-इंक डिस्प्ले वाला ई-रीडर लें या कलर एलसीडी या फिर टच फीचर वाला खरीदें। ई-इंक स्क्रीन रीडर्स में प्रिंटेड पेज का फील आता है और इस कैटेगरी में अमेजन, कोबो और नूक बेस्ट हैं। इन्हें सनलाइट या कम रोशनी में भी आसानी से पढा जा सकता है, लेकिन इन ब्लैक एेंड व्हाइट स्क्रीन्स रीडर्स में प्रॉब्लम यह है कि ये एलसीडी की तरह जल्दी रिफ्रेश नहीं होते। वहीं, कलर एलसीडी स्क्रीन्स ब्राइट होने के साथ-साथ कलरफुल और खूबसूरत होते हैं, लेकिन इन्हें ज्यादा देर तक पढने से आंखों में दर्द होने लगता है। साथ ही, भारी होने के चलते इसे ज्यादा देर तक हाथ में नहीं रख सकते।

वाइ-फाइ या 3 जी

हालांकि यह पर्सनल च्वाइस पर निर्भर करता है। 3जी मॉडल्स के मुकाबले वाइ-फाइ मॉडल्स सस्ते होते हैं। अपने वाइ-फाइ या पीसी या मोबाइल से कनेक्ट करके ई-रीडर को अपडेट कर सकते हैं। हालांकि एक बार बुक डाउनलोड करने के बाद आपको बार-बार इसे इंटरनेट से कनेक्ट करने की जरूरत नहीं पडती। सिर्फ नई बुक को डिवाइस से सिंक करने के लिए ही इंटरनेट की जरूरत पडती है। 3जी ई-रीडर्स उन यूजर्स के लिए बेहतर हैं, जिन्हें अपनी डिवाइस पर मल्टीपर्पज काम करने होते हैं। सभी कंपनियों ने अपनी वाइ-फाइ और 3जी मॉडल बाजार में लॉन्च कर रखे हैं।

कौन-सा प्लेटफॉर्म है बेस्ट?

सही मायनों में देखा जाए, तो अमेजन किंडल और कोबो दोनों का ही कोई मुकाबला नहीं है। अमेजन किंडल को सबसे पुराना ई-बुक स्टोर होने का एडवांटेज मिलता है। इंडियन टाइटल्स भी किंडल पर काफी संख्या में उपलब्ध हैं। कोबो के नया होने के बावजूद यहां काफी संख्या में इंडियन टाइटल्स उपलब्ध हैं, लेकिन सबसे अहम चीज है प्राइस। कई बार दोनों की बुक स्टोर्स पर प्राइस का डिफरेंस मिलता है। इसके अलावा, दोनों की बुक रीडर्स क्रॉस-प्लेटफॉर्म को सपोर्ट नहीं करते हैं। इससे बचने के लिए सबसे बेस्ट है कि अपनी टैबलेट या स्मार्टफोन डिवाइस पर दोनों की ऐप्स डाउनलोड कर ली जाएं। जिस स्टोर पर बुक सस्ती हो, उस ऐप में उस बुक को खरीद कर पढ सकते हैं।

पॉपुलर ई-रीडर्स

अमेजन किंडल

किंडल ने हाल ही में न्यू जनरेशन पेपरव्हाइट ई-रीडर को इंडिया में लॉन्च करने का ऐलान किया है। यह फरवरी से इंडिया में मिलेगा। पेपरव्हाइट किंडल की सबसे पॉपुलर डिवाइस है, जो दो वर्जन- 3जी और वाइ-फाइ में आती है। वाइ-फाइ वर्जन की कीमत 10,999 रुपये और 3जी वर्जन की कीमत 13,999 रुपये है। इस डिवाइस की खासियत है इसका लाइट वेट होना और बिल्ट-इन लाइट फीचर। ब्राइट सनलाइट में भी इसकी स्क्रीन ग्लेयर नहीं करती। वहीं यह आइपैड मिनी से 30 परसेंट हल्की है और इसमें 6 इंच की डिस्प्ले और 8 हफ्तों की बैटरी लाइफ दी गई है। इसकी इंटरनल मेमोरी 2 जीबी की है, जिसमें 1400 बुक्स स्टोर कर सकते हैं। इसके अलावा, ई-इंक डिस्प्ले वाली किंडल की एंट्री लेवल बेसिक डिवाइस की कीमत 5,999 रुपये है। इसका वजन मात्र 170 ग्राम है और इसमें 2 जीबी के स्टोरेज में 1400 ई-बुक्स स्टोर कर सकते हैं। इसके अंदर बिल्ट-इन वाइ-फाइ दिया गया है और सिंगल रिचार्ज पर रोजाना आधा घंटे यूज करने पर यह एक महीने का बैकअप देती है।

ब्लैकबेरी के लिए

ब्लैकबेरी यूजर्स के लिए ब्लैकबेरी की प्लेइपब बुक रीडर एप्लिकेशन है, जो 50 रुपये में उपलब्ध है। यह ऐप ई-पब, मोबी और पीडीएफ फॉर्मेट को सपोर्ट करती है। इसके अलावा, कोबो ई-रीडिंग ऐप को भी ब्लैकबेरी 10 डिवाइसेज पर इंस्टाल कर सकते हैं। इसमें 4 लाख से ज्यादा टाइटल्स उपलब्ध हैं, जिनमें से एक लाख टाइटल्स फ्री हैं।

आईओएस डिवाइसेज के लिए

एपल ने आइओएस डिवाइसेज के लिए आइबुक्स के नाम से फ्री रीडर ऐप लॉन्च की है, जिससे सीधे ही आइबुक स्टोर से अपनी डिवाइस में ई-बुक डाउनलोड कर सकते हैं। यह ऐप 18 लैंग्वेजेज में ई-पब और पीडीएफ फॉर्मेट को भी सपोर्ट करती है। इसके अलावा, एपल आइक्लाउड सर्विस से दूसरी डिवाइसेज में बुक्स को सिंक कर सकते हैं। इसके अलावा, किंडल और कोबो रीडर को भी अपनी ओएस डिवाइसेज में इंस्टाल किया जा सकता है।

ई-बुक्स रीडर ऐप्स

अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं, तो टैबलेट या स्मार्टफोन में अमेजन किंडल या कोबो की ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं। ये बिल्कुल फ्री हैं। इसके अलावा, गूगल प्ले स्टोर से गूगल प्ले बुक्स को भी डाउनलोड कर सकते हैं। गूगल की यह ऑफिशियल ऐप है, जहां 4 लाख से ज्यादा टाइटल्स उपलब्ध हैं और इनकी कीमत 50 रुपये से शुरू होती है। इन सभी ऐप्स में ऑफलाइन बुक रीडिंग का भी ऑप्शन है, यानी कि आपको बुक पढने के लिए हमेशा ऑनलाइन रहने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा, इन ऐप्स में फॉन्ट साइज चेंज, फॉन्ट टाइप और ब्राइटनेस कंट्रोल का भी ऑप्शन है।

कोबो ई-रीडर्स

कोबो ने पिछले साल ही भारत में एंट्री की थी। कोबो टच एंट्री लेवल का ई-रीडर है, जिसमें 6 इंच की स्क्रीन है और यह पर्ल ई-इंक टचस्क्रीन पर काम करता है। इसका वजन मात्र 185 ग्राम है और एक महीने की बैटरी लाइफ है। 2 जीबी के स्टोरेज में आप करीब 1000 किताबें सेव कर सकते हैं। मेमोरी को 32 जीबी तक बढा सकते हैं। इसका प्राइस 6,999 रुपये है। वहीं, किंडल पेपर व्हाइट के कंपेरिजन कोबो का ग्लो वर्जन आता है, जिसमें ग्लो लाइट का ऑप्शन है, जिससे अंधेरे में भी रीडिंग की सहूलियत मिल सकेगी। इसकी कीमत 10,999 रुपये है। वहीं कोबो की 1440X1080 पिक्सल्स वाली ऑरा एचडी में चार जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 6.8 इंच की स्क्रीन है। इसकी बैटरी दो महीने तक चल सकती है और इसकी कीमत 13,999 रुपये है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.