Move to Jagran APP

व्यवहारिक ज्ञान के बिना मनुष्य का ज्ञान अधूरा एसपी सिटी

जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के मैनेजमेंट विभाग में मथुरा माॅडल यूनाईटेड नेशन्स सोसायटी और प्रगल्ब एनजीओ के तत्वावधान में दो दिवसीय अन्र्तराश्ट्रीय संगोश्ठी का आयोजन किया गया

By MMI TeamEdited By: Published: Mon, 28 Dec 2015 04:44 PM (IST)Updated: Mon, 28 Dec 2015 05:03 PM (IST)
व्यवहारिक ज्ञान के बिना मनुष्य का ज्ञान अधूरा एसपी सिटी

जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा (उ.प्र.) के मैनेजमेंट विभाग में मथुरा माॅडल यूनाईटेड नेशन्स सोसायटी और प्रगल्ब एनजीओ के तत्वावधान में दो दिवसीय अन्र्तराश्ट्रीय संगोश्ठी का आयोजन किया गया, जिसका उदेश्य विद्यार्थियों को एक ऐसा मंच प्रदान करना, जहाँ पर देश और विदेश के कई आर्थिक और सामाजिक मुद्दों पर अपने विचार विमर्श कर सकें।
इंस्टीट्यूट आॅफ बिजनिस मैनेजमेंट में आयोजित दो दिवसीय संगोश्ठी के दौरान मुख्य अतिथि एसपी सिटी शैलेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि व्यक्तित्व विकास में अच्छी शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका है, लेकिन व्यवहारिक ज्ञान के बिना मनुश्य का ज्ञान अधूरा है। उन्होंने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में आगे बढ़ने के लिए कुशल व्यक्तित्व, आत्मविश्वास, रिसर्च और पब्लिक स्पीकिंग आदि गुण का होना बेहद जरूरी है, जिससे सफल करियर की नींव रखी जा सके। उन्होंने एमबीए के विद्यार्थियों को प्रबंधन के गुण भी समझाये। वक्तव्य के अंत उन्होंने जीएलए विश्वविद्यालय की प्रशं सा करते हुए संवेदनशील मुद्दों पर आयोजित करायी जा रही संगोश्ठियों के लिए विश्वविद्यालय को बधाई का पात्र बताया।
कार्यक्रम के अंतर्गत एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी मनोहारी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर निदेशक प्रो. अनूप कुमार गुप्ता ने कहा कि जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा (उ.प्र.) अपने छात्र-छात्राओं के विकास हेतु कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है। जहां एक ओर विभिन्न विशय विशेशज्ञों तथा उद्योगजगत के प्रतिनिधियों के परामर्श द्वारा विभिन्न क्षेत्रों के नवीनतम पाठ्यक्रम विकसित किये जा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों को विश्वविद्यालय परिसर में आमंत्रित कर छात्र-छात्राओं व शिक्षकों हेतु व्याख्यान तथा कार्यशालाओं का आयोजन भी कराया जा रहा है।
संगोश्ठी के अन्तर्गत देश और विदेश के कई जाने-माने शिक्षण संस्थानों और विश्वविद्यालयों मेंयूनिवर्सिटी आॅफ पेट्रोलियम एण्ड एनर्जी स्टडीज, अमेटी लाॅ स्कूल, दिल्ली यूनिवर्सिटी, आई.आई.टी खड़गपुर, दिल्ली पब्लिक स्कूल आॅफ फरीदाबाद, राममनोहर लोहिया लाॅ यूनिवर्सिटी, मिराज इंटरनेशनल स्कूल, कजाकिस्तान आदि में पढ़ रहे विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगियों को ट्राॅफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्यात इवेंट काॅर्डिनेटर अवनीश शर्मा और रित्विक जोशी ने मुख्य अतिथि, प्रतियोगी और बाहर से आये सभी गणमान्य अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इससे पूर्व संगोश्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसपी सिटी शैलेश कुमार पाण्डेय, निदेशक प्रो. अनूप कुमार गुप्ता व कुलसचिव ए.के. सिंह ने माँ सरस्वती एवं प्ररेणास़़़्त्रोत श्री गणेशीलाल अग्रवाल जी के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.