Move to Jagran APP

बनें सरकारी इंजीनियर

अगर आप बीटेक हैं और अलग कॅरियर बनाना चाहते हैं तो इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस आपके लिए बेहतरीन विकल्प है..

By Edited By: Published: Wed, 24 Apr 2013 10:45 AM (IST)Updated: Wed, 24 Apr 2013 12:00 AM (IST)
बनें सरकारी इंजीनियर

आपके पास इंजीनियरिंग की डिग्री है और प्रमुख विभागों में इंजीनियर की नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके लिए इंजीनियरिंग सर्विस एग्जामिनेशन अच्छा अवसर साबित हो सकता है।

loksabha election banner

किस ब्रांच में नौकरी

सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग ब्रांचों में अपेक्षित योग्यता रखने वाले ग्रेजुएट इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इंजीनियरिंग की डिग्री जरूरी

इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार के पास अपेक्षित ब्रांच में इंजीनियरिंग की डिग्री हो। जो स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग डिग्री के अंतिम वर्ष की परीक्षा दे रहे हैं, वे भी सम्मिलित हो सकते हैं।

सिलेबस स्कैन

इंजीनियरिंग परीक्षा में कामयाबी पाने के लिए सबसे पहले सिलेबस के अनुरूप तैयारी करनी होगी। बीई या बीटेक के दौरान आपने अपने इंजीनियरिंग ब्रांच में तो विशेषज्ञता हासिल कर ली होगी। इसके अलावा जनरल स्टडीज में करेंट इवेंट, इतिहास, भूगोल, पॉलिटिक्स से संबंधित प्रश्न तथा जनरल इंग्लिश में अंग्रेजी भाषा की समझ से संबंधित प्रश्न होंगे।

कैसे होगा चयन

दो हिस्सों में उम्मीदवारों की योग्यता का परीक्षण किया जाएगा। फ‌र्स्ट पार्ट में लिखित परीक्षा होगी, जिसमें ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों तरह के प्रश्न शामिल होंगे। ऑब्जेक्टिव परीक्षा में जनरल एबिलिटी टेस्ट और विषय से संबंधित प्रश्न होंगे। कन्वेंशनल पेपर्स में सिर्फ विषय से संबंधित प्रश्न रहेंगे।

योजना बनाएं, अमल करें

इस परीक्षा में पिछले दस सालों में पूछे गए प्रश्नों को ध्यान से देखें और यह समझें कि इनका ट्रेंड क्या रहा है। परीक्षा में जनरल एबिलिटी का पेपर सभी के लिए आवश्यक है। इस कारण इसकी तैयारी के लिए अलग से योजना बनाएं और उसी के अनुरूप तैयारी करें। अंग्रेजी की तैयारी के लिए एक नेशनल न्यूजपेपर पढने के साथ ही अंग्रेजी ग्रामर का नियमित अभ्यास करें। जनरल स्टडीज की तैयारी के लिए एनसीईआरटी की बारहवीं की पुस्तकों को ध्यान से पढें। इस प्रश्नपत्र में आधुनिक भारत के इतिहास के अंतर्गत सामान्यत: 1850 के बाद के महत्वपूर्ण घटनाक्रम स्वतंत्रता संघर्ष के विकास के चरण व संगठनों की भूमिकाएं महात्मा गांधी सहित तमाम नेताओं के वैचारिक पहलू एवं आजादी में योगदान तथा ब्रिटिश उपनिवेश का भारत पर प्रभाव आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। भूगोल के अंतर्गत भारत के भूगोल से संबंधित प्रश्न होते हैं। इसके अलावा भारतीय संविधान के मूल तत्व एवं समकालीन भारतीय राजनीतिक व्यवस्था से संबंधित प्रश्न पूछे जा सकते हैं। करेंट इवेंट्स की तैयारी के लिए राष्ट्रीय अखबार पढने के साथ ही किसी एक मासिक पत्रिका का नियमित अध्ययन करें। इसके साथ ही रोज समाचार सुनने की आदत भी बनाएं। विषय की तैयारी के लिए सिलेबस को देखें और पिछले पांच वषरें में पूछे गए प्रश्नों का अध्ययन करें। ऑब्जेक्टिव प्रश्नों के लिए जहां प्रत्येक चैप्टर पढना जरूरी है, वहीं कन्वेंशनल की तैयारी के लिए सेलेक्टिव अप्रोच अपनाई जा सकती है। साथ ही लिखने का अभ्यास भी इस परीक्षा में अतिरिक्त मा‌र्क्स दिला सकता है।

इंडियन इंजीनियरिंग परीक्षा

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 मई परीक्षा की तिथि 28 जून, 2013

विजय झा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.