Move to Jagran APP

जीएलए के छात्रों ने सीखा आर्टिफिशियल इंटैलीजेंस व साॅफ्ट कम्प्यूटिंग

जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा (उ.प्र.) में कम्प्यूटर इंजीनियरिंग व एप्लीकेशन्स तथा मैथमेटिक्स विभाग के संयुक्त कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय

By MMI TeamEdited By: Published: Wed, 30 Mar 2016 10:42 AM (IST)Updated: Wed, 30 Mar 2016 11:11 AM (IST)
जीएलए के छात्रों ने सीखा आर्टिफिशियल इंटैलीजेंस व साॅफ्ट कम्प्यूटिंग

जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा (उ.प्र.) में कम्प्यूटर इंजीनियरिंग व एप्लीकेशन्स तथा मैथमेटिक्स विभाग के संयुक्त कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय राष्ट्रिय कार्यशाला के दौरान मुख्य अतिथि डाॅ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ. मनुप्रताप सिंह ने आर्टिफिशियल इंटैलीजेंस व साॅफ्ट कम्प्यूटिंग तथा उनके अनुप्रयोगों को बेहद सरल ढंग से विस्तृत रूप से समझाया।

loksabha election banner

डाॅ. मनुप्रताप ने बहुपयोगी गणितीय टूल मैटलैब की साॅफ्ट कम्प्यूटिंग व इस पर आधारित शोध पर उपयोगिता प्रायोगिक रूप से बताई। इस दौरान प्रतिभागियों ने अनेक प्रशन पूछे जिनके जवाब उन्होंने जीवन शैली के अनेकों उदाहरणों के साथ देकर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया।

जीएलए विवि के कुलपति प्रो. दुर्ग सिंह चैहान प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के इस प्रतिस्पर्धा युग में युवाओं को सिर्फ किताबी ज्ञान ही अर्जित नहीं करना चाहिए बल्कि इस प्रकार की बहुउद्देशीय कार्यशालाओं में भाग लेकर अपनी सोच व ज्ञान को वृहद करना चाहिए।

इलैक्ट्राॅनिक्स इंजीनियरिंग विभाग प्रो. विनय कुमार देवलिया ने साॅफ्ट कम्प्यूटिंग के एक अवयव न्यूरल नेटवर्क पर अपना विशिष्ट व्याख्यान देते हुए मैटलैब में न्यूरल नेटवर्क का प्रयोग करना सिखाया। इसके पश्चात् मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के डाॅ. विजय कुमार द्विवेदी तथा मैथमैटिक्स विभाग की डाॅ. पूजा पाठक ने साॅफ्ट कम्प्यूटिंग के एक अन्य अवयव फजी लाॅजिक पर अपना व्याख्यान देते हुए फजी लाॅजिक के क्रमश: मैकेनिक्स व कम्प्यूटर साइंस तथा मैथमेटिक्स में विभिन्न अनुप्रयोगों पर प्रकाश डाला।

सीईए विभाग के प्रो. आषीश शर्मा ने साॅफ्ट कम्प्यूटिंग के एक और अवयव जैनेटिक एलगाॅरिथम पर अपना विशिष्ट व्याख्यान देते हुए मैटलैब में जैनेटिक एलगाॅरिथम की उपयोगिता एवं अनुप्रयोग दर्शाए । तत्पष्चात् कार्यशाला के को-कन्वीनर्स सौरभ आनंद व निखिल गोविल ने सभी प्रतिभागियों के लिए एक क्विज का आयोजन किया जिसमें लखनऊ विश्वविद्यालय से आये प्रतिभागी गौरव जैसवाल ने प्रथम तथा जीएलए के अंकुर चतुर्वेदी व जितेश भाटिया ने द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया।

इससे पूर्व कार्यशाला का शुभारंभ कुलपति प्रो. दुर्ग सिंह चैहान, प्रतिकुलपति प्रो. आनंद मोहन अग्रवाल, निदेशक प्रो. अनूप कुमार गुप्ता, मैथमेटिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. पी.के. टंडन, सीईए विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. आनंद सिंह जलाल, इलैक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष प्रो. टी.एन. शर्मा व कार्यशाला के मुख्य अतिथि आईबीएस खंदारी, डाॅ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के डाॅ. मनु प्रताप सिंह ने मां सरस्वती एवं प्रेरणास्त्रोत श्री गणेशीलाल अग्रवाल जी के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।

कार्यशाला के दौरान इलैक्ट्राॅनिक्स इंजी. विभाग की असिस्टेंट प्रो. नेहा बंसल ने सीईए विभाग के शोधार्थी मो. आमिर खान ने मैटलैब के अनुप्रयोगों में प्रतिभागियों की मदद की। कार्यशाला के अंत में कन्वेनर्स प्रो. दिलीप कुमार शर्मा व डाॅ. पूजा पाठक ने क्विज के विजेताओं, अतिथि व्याख्यान देने वाले विशिष्ट शिक्षकों व समस्त प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह् व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम का कुशल संचालन एमटैक (सीईए) विभाग की द्वितीय वर्ष की छात्रा रूचि अग्रवाल ने किया।
इस अवसर पर दीपक मंगल, के.जी. शर्मा, प्रवीन मित्तल, नरेन्द्र मोहन शर्मा, हिमांशु शर्मा, नितिन त्यागी, राहुल प्रधान तथा विद्यार्थी सर्वेश कुमार वर्मा, लव गुप्ता, कार्तिकेय पांडेय व करन भारद्वाज का योगदान सराहनीय रहा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.