जिंदगी की आपाधापी से उपजी अकुलाहट, प्रतिस्पर्धा का कहर, अपनों से बढ़ती दूरियां, संवेदनाओं की सिकुड़ती जमीन, काम के बढ़ते घंटे और महत्वाकांक्षाओं की ऊंची उड़ानों ने हमारी जिंदगी को तनाव से भर दिया है। हालांकि, कोमल भावनाओं की टूटती इन कड़ियों के बीच खुश रहने के लिए हमारे पास एक उम्दा उपाय जोक्स या चुटकुले हैं। ये हमारी जिंदगी में जिंदादिली और गर्माहट घोलते हैं। इससे न सिर्फ आसपास की फिजा खुशनुमा बनती है, बल्कि हम बेहतर मानसिक, शारीरिक, सामाजिक जीवन जीने में भी सक्षम होते हैं। साफ तौर पर इसका लाभ हमें करियर की ग्रोथ के रूप में भी मिलता है।

1.

पप्पू: यार कल शाम को भाभी तुझे इतना क्यों मार रही थी?

गप्पू: क्या बताऊं सरकारी नौकरी करते-करते मेरा भी दिमाग खराब हो गया है।

पप्पू: लेकिन हुआ क्या?

गप्पू: कल गर्लफ्रेंड को लेटर लिखा और प्रतिलिपि सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पत्नी को भी भेज दी...!!

2.

बढ़ती 'महंगाई' के विरोध में भूख हड़ताल पर बैठे नेता को मुस्कुराता देख रिपोर्टर बोला..

रिपोर्टर-नेता जी, आप तो टेंशन फ्री हैं,

लोग अनाप शनाप बोल रहे हैं...

आपसे बेतुके सवाल कर रहे हैं...

और आप सबको मुस्कुरा के उत्तर दे रहे हैं...

क्या राज है... इसका...

ये तो चमत्कार से कम नहीं है...

नेता जी बोले-ऐ, बबूआ, जानना चाहते हो...आओ इधर...

रिपोर्टर-जी हमें भी बताइए...

नेता जी कान में फुसफुसाकर बोले-

नेता बनने से पहले मैं लेडीज सूट की दुकान पर रहता था...

वहां, दो चीजें महिलाओं ने सिखाई...

देर तक भूखा रहना और मुस्कुराना...

सभी हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि हंसने से हमारा इम्यून सिस्टम बेहतर होता है। इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे दिल की बीमारियों की संभावना कम होती है। हम शारीरिक तौर पर भी हल्का महसूस करते हैं, जिससे हमारी याददाश्त भी बढ़ जाती है। खुश रहने वाले व्यक्ति से हर कोई मिलना और संबंध बनाना चाहता है। ऐसे लोग परिवार और समाज के साथ ऑफिस में भी अधिक लोकप्रिय होते हैं। सही समय पर सटीक जोक्स से आप बेरंग माहौल में भी रंग घोल देते हैं। इससे आपकी पर्सनैलिटी आकर्षक होती है और लोग आपकी तरफ खिंचे चले आते हैं।