Move to Jagran APP

पश्चिमी सिंहभूम में बढ़ गए 13 हजार 925 मतदाता

पश्चिमी सिंहभूम के नए मतदाताओं में भी महिलाओं की संख्या ज्यादा है। लोक

By JagranEdited By: Published: Sun, 13 Oct 2019 08:43 PM (IST)Updated: Mon, 14 Oct 2019 06:16 AM (IST)
पश्चिमी सिंहभूम में बढ़ गए 13 हजार 925 मतदाता
पश्चिमी सिंहभूम में बढ़ गए 13 हजार 925 मतदाता

सुधीर पांडेय, चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम के नए मतदाताओं में भी महिलाओं की संख्या ज्यादा है। लोकसभा चुनाव के बाद मतदाता सूची में 8 हजार 85 महिला वोटर बढ़ी हैं। वहीं पुरुषों की तादाद में 5 हजार 840 का इजाफा हुआ है। राज्य के मंत्रिमंडलीय निर्वाचन विभाग ने मतदाता सूची का अंतिम ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। 12 अक्टूबर को इसे जारी किया गया है। इसी मतदाता सूची के आधार पर आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान होने हैं। इसके तहत पश्चिमी सिंहभूम के कुल 10 लाख 6 हजार 907 मतदाता यहां की पांच विधानसभा के पांच विधायकों का चुनाव करेंगे। नई मतदाता सूची में पुरुष मतदाताओं की संख्या बढ़कर 4 लाख 70 हजार 268 और महिला मतदाताओं की संख्या 4 लाख 76 हजार 639 हो गई है। जिले में पांचों विधानसभा को मिलाकर कुल 13 हजार 925 मतदाता बढ़े हैं। मतदाता पुनरीक्षण के दौरान भी किसी कारणवश मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने से वंचित रह गए मतदाता उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया समाप्त होने से पहले आवेदन कर सकते हैं। निर्वाचन विभाग विशेष परिस्थिति में उनके आवेदन पर विचार कर सकता है।

loksabha election banner

--------------

नई मतदाता सूची

कुल मतदाता : 9,46,907

पुरुष मतदाता : 4,70,268

महिला मतदाता : 4,76,639

----------------------

विधानसभा वार नए मतदाता एक नजर में

विधानसभा कुल वोटर पुरुष मतदाता महिला मतदाता चाईबासा : 2,65778 - 1,01610 - 1,04168 मझगांव - 1,61336 - 93,338 97,512 जगन्नाथपुर - 1,73,798 - 87,210 - 86,588 मनोहरपुर - 1,96,755 - 98,228 98,527 चक्रधरपुर 179726 89882 89844


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.