चाईबासा में नक्‍सलियों का खूनी खेल: जमीन पर फिट किए जा रहे बम, जान गंवा रहे मासूम, एक और ग्रामीण की मौत

टोंटो थाना अंतर्गत लुईया गांव निवासी काण्डे लागुरी जंगल में पत्‍ता चुनने के लिए गया था कि तभी उसका पैर जमीन में फिट गए आईईडी पर पड़ गया और उसकी मौत हो गई। कोल्हान के जंगल में अब तक 10 निर्दोष ग्रामीणों की मौत हो चुकी है।