Move to Jagran APP

बैठक कर उर्दू के विकास पर हुआ मंथन

झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ के चक्रधरपुर अनुमंडल कमेटी के अध्यक्ष अंजुम फिरदौसी की अध्यक्षता में झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ के पश्चिमी सिंहभूम जिला और चक्रधरपुर अनुमंडल कमेटी की एक संयुक्त बैठक पूर्व घोषित एजेंडा के अनुरूप आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Published: Tue, 24 Nov 2020 07:29 PM (IST)Updated: Tue, 24 Nov 2020 07:29 PM (IST)
बैठक कर उर्दू के विकास पर हुआ मंथन
बैठक कर उर्दू के विकास पर हुआ मंथन

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ के चक्रधरपुर अनुमंडल कमेटी के अध्यक्ष अंजुम फिरदौसी की अध्यक्षता में झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ के पश्चिमी सिंहभूम जिला और चक्रधरपुर अनुमंडल कमेटी की एक संयुक्त बैठक पूर्व घोषित एजेंडा के अनुरूप आयोजित की गई। बैठक में दिनांक 30 नवंबर 2020 को जैंतगढ़ में होने वाले जगन्नाथपुर अनुमंडल कमेटी के गठन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चक्रधरपुर से 16 लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल बनाया गया। प्रतिनिधिमंडल दिनांक 30 नवंबर को सुबह 9:00 बजे ओवरब्रिज के नीचे असलम चौक से रवाना होगा। राज्य कार्यालय के स्टेशनरी व फर्नीचर आदि खर्च के लिए पश्चिमी सिंहभूम से 5000 रुपये की सहायता राशि राज्य को भेजने का निर्णय लिया गया तथा इस संदर्भ में सभी सदस्यों से 200 रुपया सहयोग करने की अपील की गई। बैठक में सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया की प्रथम चरण में अखबार विक्रेता और अखबार वितरण कर्ता से बातकर कम से कम 50 उर्दू दैनिक समाचार पत्र चक्रधरपुर में बिक्री की व्यवस्था की जाएगी। वार्षिक कार्यक्रम कैलेंडर के निर्माण पर गहन चर्चा की गई तथा सभी सदस्यों को यह जिम्मेदारी दी गई कि वे अपने स्तर से राज्य सरकार, केंद्र सरकार और स्वतंत्रता संग्राम के हमारे हीरो तथा उर्दू अदब के महान हस्तियों से संबंधित महत्वपूर्ण तिथि को कमेटी के वाट्सएप ग्रुप में पोस्ट करेंगे तथा कमेटी के जिला सचिव मोहम्मद जावेद आलम सभी तिथियों को संकलित कर एक वार्षिक कैलेंडर का निर्माण कर राज्य को प्रेषित करेंगे तथा उक्त कैलेंडर के अनुसार नियमित रूप से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भविष्य में किया जाएगा। अंत में माह दिसंबर में संघ का 2021 का कैलेंडर छपवाकर वितरण व प्रचार करने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में महफूज उर रहमान, शाहिद अनवर, मोहम्मद जावेद आलम, जावेद अहमद, अहमद जमाल, अंजुम फिरदौसी, निखत परवीन और अन्य कई शिक्षक व उर्दू प्रेमी शामिल हुए।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.