Move to Jagran APP

कभी खत्म नहीं होनी वाली जुबान है उर्दू : हाजी शरीफ अहसन

झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ की बैठक बुधवार को उर्दू टाउन मध्य विद्यालय प्रांगण में हुई। बैठक में उर्दू भाषा के विकास एवं प्रचार-प्रसार को लेकर गहन चर्चा की गई।

By JagranEdited By: Published: Sun, 08 Nov 2020 06:23 PM (IST)Updated: Sun, 08 Nov 2020 07:21 PM (IST)
कभी खत्म नहीं होनी वाली जुबान है उर्दू : हाजी शरीफ अहसन
कभी खत्म नहीं होनी वाली जुबान है उर्दू : हाजी शरीफ अहसन

जासं, चक्रधरपुर : झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ की बैठक रविवार को उर्दू टाउन मध्य विद्यालय प्रांगण में हुई। बैठक में उर्दू भाषा के विकास एवं प्रचार-प्रसार को लेकर गहन चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक नासिर हाशिमी ने की। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रांची से आए उर्दू के विद्वान हाजी शरीफ अहसन मजहरी ने कहा उर्दू सिर्फ भारत या पाकिस्तान ही नहीं बल्कि कई देशों की भाषा है। कुछ लोग सोचते हैं कि उर्दू खत्म हो रही है, लेकिन उन्हें मालूम होना चाहिए कि इसका इस्तेमाल आम बोलचाल में भी होता है, लिहाजा इसके खत्म होने का सवाल ही नहीं है। कहा कि बेहतर होगा कि इसके विकास के लिए इसे अपनी पहचान बनाए। बैठक को टाटा कालेज उर्दू के सहायक प्रोफेसर दानिश हम्माद जाजिब, प्रोफेसर आसाम उल हसन, प्रोफेसर दानिश अहमद, जावेद अहमद अरशद जावेद, शकील अहमद, निकहत परवीन, हाजी मतीन अहमद, हाजी जहांगीर अंसारी, अब्दुल मजीद खान, मुस्लिम सेंट्रल अंजुमन चक्रधरपुर के अध्यक्ष मोहम्मद तजम्मुल हुसैन जॉनी, नासिर हाशिमी आदि ने संबोधित किया।

loksabha election banner

इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत कुरान पाक की तिलावत से हाजी जुल्फिकार अहमद ने किया। स्वागत भाषण देते हुए अंजुम फिरदौसी ने संघ के गठन का उद्देश्य एवं प्रयासों के बारे में जानकारी दी। मंच संचालन कर रहे शाहिद अनवर ने प्रारंभ में सभी अतिथियों एवं उपस्थित शिक्षकों एवं उर्दू से मोहब्बत रखने वाले लोगों का परिचय कराया। बैठक में चक्रधरपुर के अलावा रांची, जमशेदपुर, गुमला, जगन्नाथपुर, चाईबासा, जैंतगढ़, सरायकेला-खरसावां से भी उर्दू शिक्षक शामिल हुए। इम्तियाज बने पश्चिमी सिंहभूम के जिलाध्यक्ष

बैठक में पश्चिमी सिंहभूम जिला कमेटी का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया। अध्यक्ष मोहम्मद इम्तियाज अहमद, उपाध्यक्ष शमशेर आलम, शारिक अहमद, शकील अहमद, मोहम्मद कयूम, सचिव जावेद आलम, उप सचिव अबू बकर, निकहत परवीन, इंतखाब आलम, शाहिद अहमद, कोषाध्यक्ष सोहेल अहमद, सह कोषाध्यक्ष मुजाहिद हुसैन और संरक्षक में प्रोफेसर अहमद रजा, महफुजूर्रहमान, मोहम्मद हसनैन आलम, इरशाद अली को शामिल किया गया। जबकि कार्यकारिणी में वसी अख्तर, जाहिद रियाज, नरगिस फातिमा और प्रवक्ता के तौर पर जावेद अहमद को शामिल किया गया।

अंजुम को चक्रधरपुर की कमान

चक्रधरपुर अनुमंडल कमेटी का अध्यक्ष अंजुम फिरदौसी, उपाध्यक्ष इकबाल हुसैन, खुर्शीद आलम, मोहम्मद बदरूद्दीन, शैखुल इस्लाम, शकील अहमद, सचिव अहमद जमाल, उप सचिव जावेद इकबाल, तहसीन रजा, शाहीना परवीन, जावेद अख्तर कोषाध्यक्ष मोहम्मद हसनैन, सह कोषाध्यक्ष अशरफ अंसारी व प्रवक्ता अयूब खान को बनाया गया। संरक्षक मंडली में हाजी जुल्फिकार अहमद, रशीदा खानम और मेराज उल हक को शामिल किया गया। कार्यकारिणी में कौसर परवीन, नेहा खान, इशरत जहां, शहनाज अंजुम जरीना को शामिल किया गया। साथ ही कोल्हान प्रमंडल समिति के लिए हाजी जहांगीर अंसारी, शाहिद अनवर और अब्दुल मजीद खान का नाम प्रस्तावित कर भेजा गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.