युवक ने मुर्गा चुराकर खाया, वृद्धा ने की गाली गलौज तो गंवानी पड़ी जान
मुर्गा चोरी कर खाने पर गाली गलौज से नाराज युवक ने 55 वर्षीय वृद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी थी। इस मामले में शुक्रवार देर रात मझगांव पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पश्चिम सिंहभूम जिले के मझगांव थाना क्षेत्र के तरतरिया पंचायत के नुंगीसाई टोला में हुई 55 वार्षीय सोनिका देवी हत्याकांड में पुलिस ने 34 वर्षीय गुरुचरण तिरिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।