चक्रधरपुर रेल मंडल में डीआरएम कार्यालय के समक्ष रेलवे मेंस कांग्रेस की ओर से धरना दिया गया। इस दौरान तेजी से हो रहे रेलवे के निजीकरण के खिलाफ धरना में शामिल नेताओं व कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की। नेताओं ने कहा कि रेलवे को निजी हाथों में देकर सरकार रेल परिचालन को खतरे में डाल रही है। यह देश और देश की जनता के साथ रेलकर्मियों के हित में भी नहीं है। कहा कि निजीकरण को लेकर सभी रेल कर्मचारी संघ एकजुट होंगे और व्यापक आंदोलन किया जाएगा।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप