Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train News: झारखंड से संतरागाछी और जबलपुर जाना होगा मुश्किल! इस दिन रद्द रहेगी यह ट्रेन; यहां पढ़ें पूरी डिटेल

    Indian Railway News साउथ ईर्स्टन सेंट्रल रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले अनुपुर-न्यू कटनी सेक्शन के घुनघुट्टी स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी का कार्य 18 फरवरी से 26 फरवरी तक किया जायेगा। इस कार्य के कारण चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली सांतरागाछी-जबलपुर-सांतरागाछी एक्सप्रेस का परिचालन रेलवे ने 21 व 22 फरवरी को रद्द कर दिया है।

    By Rupesh Kumar Edited By: Shashank ShekharUpdated: Wed, 14 Feb 2024 09:16 PM (IST)
    Hero Image
    Train News: झारखंड से संतरागाछी और जबलपुर जाना होगा मुश्किल! इस दिन रद्द रहेगी यह ट्रेन; यहां पढ़ें पूरी डिटेल

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। साउथ ईर्स्टन सेंट्रल रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले अनुपुर-न्यू कटनी सेक्शन के घुनघुट्टी स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी का कार्य 18 फरवरी से 26 फरवरी तक किया जायेगा। इस कार्य के कारण चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली सांतरागाछी-जबलपुर-सांतरागाछी एक्सप्रेस का परिचालन रेलवे ने 21 व 22 फरवरी को रद्द कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, 21 फरवरी को सांतरागाछी स्टेशन से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 20828 सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा, जबकि 22 फरवरी को जबलपुर से खुलने वाली ट्रेन नंबर 20827 जबलपुर-सांतरागाछी एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा। ज्ञात हो कि रद्द ट्रेन उसी दिन या फिर दूसरे दिन चक्रधरपुर रेल मंडल पहुंचती है।

    19 फरवरी से दो ट्रिप चलेगी टाटा एर्णाकुलम विंटर स्पेशल

    दक्षिण पूर्व रेलवे ने यात्रियों की अत्यधिक भीड़ से निपटने के लिए चक्रधरपुर रेलमंडल के टाटानगर से एर्णाकुलम स्टेशनों के बीच ट्रेन आन डिमांड विंटर स्पेशल ट्रेन 19 से 29 फरवरी के बीच अतिरिक्त दो ट्रिप चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 19 और 26 फरवरी सोमवार को टाटानगर स्टेशन से ट्रेन नंबर 08189 टाटा एर्णाकुलम साप्ताहिक विंटर स्पेशल ट्रेन खुलेगी।

    वहीं, वापसी में 22 और 29 फरवरी को एर्णाकुलम स्टेशन से ट्रेन नंबर 08190 एर्णाकुलम-टाटा साप्ताहिक विंटर स्पेशल ट्रेन चलेगी। ज्ञात हो कि ट्रेन नंबर 08189 टाटानगर स्टेशन से सप्ताह के प्रत्येक रविवार और गुरुवार को खुलती है। जबकि ट्रेन नंबर 08190 एर्णाकुलम स्टेशन से रविवार और बुधवार को खुलती है।

    टाटानगर एर्णाकुलम टाटानगर सप्ताहिक विंटर स्पेशल ट्रेन के दो ट्रिप चलने से यात्रियों को इसका अत्यधिक फायदा मिलेगा। इससे पहले टाटा एर्णाकुलम टाटा विंटर स्पेशल ट्रेन को रेलवे 15 फरवरी तक चलाने का निर्देश दिया था, परन्तु यात्रियों की मांग पर रेलवे ने विंटर स्पेशल ट्रेन के दो फेरे बढा दिया है।

    ये भी पढ़ें: Jharkhand B.ED-M.ED Admission 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी, अप्रैल में होगी परीक्षा; यहां पढ़ें पूरी डिटेल

    ये भी पढ़ें: झारखंड में बिगड़ जाएगा I.N.D.I.A का 'खेल'!, इन सीटों पर झुकने को तैयार नहीं कांग्रेस; पढ़िए क्या है पार्टी की रणनीति