Move to Jagran APP

कद बढ़ने के बावजूद जमीं पर है पांव, समाजसेवा दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा

चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र के मलिन बस्ती के रूप में चर्चित कुदलीबाड़

By JagranEdited By: Published: Fri, 23 Oct 2020 09:08 PM (IST)Updated: Sat, 24 Oct 2020 05:09 AM (IST)
कद बढ़ने के बावजूद जमीं पर है पांव, समाजसेवा दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा
कद बढ़ने के बावजूद जमीं पर है पांव, समाजसेवा दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा

राहुल हेंब्रोम, चक्रधरपुर : चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र के मलिन बस्ती के रूप में चर्चित कुदलीबाड़ी में रहने वाली सामान्य युवती प्रीति होरो की असामान्य कहानी। कालेज में पढ़ने वाली छात्रा ने बस्ती के गरीब बच्चों और बस्ती वासियों को शिक्षा, स्वच्छता व स्वास्थ्य का ऐसा पाठ पढ़ाया कि नगर निकाय चुनाव में उन्हें पार्षद के रूप में चुन लिया गया। प्रीति चक्रधरपुर नगर परिषद की सबसे कम उम्र की पार्षद है। पार्षद बनने के बावजूद आज भी प्रीति नियमित रूप से बच्चों की कक्षा लेती हैं। खास बात यह है कि कल की तरह आज भी बच्चों से कोई फी नहीं ली जाती है। उसके इस कार्य में कुछ स्वयं सेवक मदद कर रहे हैं। एक समाजसेवी, टीचर दी, छात्रा और पार्षद की भूमिका में बेहतर समन्वय स्थापित कर प्रीति ने मास्टर डिग्री भी हासिल कर ली है।

loksabha election banner

संकट में दीदी-जीजा बने तारणहार

प्रीति के सिर से बचपन में ही माता बहामनी का साया उठ गया। मां की मृत्यु के बाद हवलदार पिता नियारन होरो रेलवे गैंगखोली से अपने परिवार को लेकर कुदलीबाड़ी में आकर बस गए। प्रीति के मैट्रिक परीक्षा देने से पहले ही पिता भी 2004 में दुनिया से रूखसत कर गए। इसके बाद दीदी जुलियानी व जीजा ने ही प्रीति समेत सात भाई-बहनों के अभिभावक का दायित्व निभाया। दीदी-जीजा ने प्रीति की पढ़ाई लगातार जारी रखी और परिवार में सबसे ज्यादा शिक्षित बनाया। 2009 में मैट्रिक सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तुलसी भवन से पास की। 2011 में आरपीएस कालेज से आइए पास की। 2014 में जेएलएन कालेज से हिन्दी में स्नातक तथा 2016 में इसी कालेज से स्नातकोत्तर की परीक्षा 55 फीसद अंकों से उत्तीर्ण की।

जनसेवा ने बढ़ाई प्रीति की प्रीत

वर्ष 2015 में साई मांटेसरी इंग्लिश मीडियम स्कूल के संस्थापक केशव मिश्रा ने चक्रधरपुर नगर परिषद के वार्ड संख्या 2 स्थित मलिन बस्ती के रूप में चर्चित कुदलीबाड़ी में बदलाव की बयार लाने के लिए अभियान की शुरूआत की। मिश्रा ने इसके लिए बस्ती के प्रबुद्ध व्यक्ति बुद्धू गागराई, सुषमा गागराई व शिक्षित युवती प्रीति को अभियान से जोड़ा। स्वच्छता अभियान से गरीब बच्चों की निश्शुल्क शिक्षा, संस्कार परिमार्जन व नशाबंदी के अभियान से प्रीति की प्रीत लोगों के साथ बढ़ती गई। टीचर दीदी के रूप में प्रीति पहचानी जाने लगी। इस दौरान उसकी पढ़ाई भी जारी रही। बच्चों को निश्शुल्क कोचिंग देने के दौरान मई 2015 में नगर परिषद चुनाव आ गया। केशव मिश्रा समेत वार्डवासियों ने प्रीति को पार्षद के रूप में प्रोजेक्ट किया। निकाय चुनाव होने पर वह 22 साल की छोटी उम्र में वार्ड संख्या 2 से नगर परिषद की सबसे कम उम्र की पार्षद निर्वाचित हुई। निकाय चुनाव के दौरान ही उसने स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष की परीक्षा भी दी।

पांव जमीन पर, क्षितिज पर नजर

पार्षद बनने के बावजूद आज भी प्रीति के पांव जमीन पर है। पहले की तरह ही बच्चों के लिए वह टीचर दीदी ही है। बच्चों के साथ वह जमीन पर बैठ जाती है। समाजसेवा दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा है। शाम 4 से 6 बजे तक वह गरीब बच्चों को निश्शुल्क कोचिंग देने के लिए पूरी तरह रिजर्व है। जबकि दोपहर 2 बजे से अन्य स्वयं सेवक विभिन्न कक्षा के बच्चों को शिक्षा देते हैं। कुदलीबाड़ी व आसपास के 150 से ज्यादा गरीब बच्चों को अभियान के तहत निश्शुल्क कोचिंग दी जा रही है।

----------

कुदलीबाड़ी की तरह ही जहां बच्चे शिक्षा से वंचित हैं, वहां काम करना चाहती हूं। अभियान के प्रारंभ में गरीब व सामाजिक रूप से पिछड़े बच्चों को पढ़ाना आसान नहीं था। बच्चों को एकत्रित, साफ-सुथरा रहकर पढ़ने की आदत नहीं थी। अभिभावक बच्चों की शिक्षा, रहन-सहन पर ध्यान नहीं देते थे। लेकिन अब सबका साथ मिलने से माहौल बदलने लगा है। सामूहिक प्रयास रंग ला रहा है।

- प्रीति होरो,

पार्षद सह समाजसेवी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.