Move to Jagran APP

आजसू नेता सिकंदर ने करायी थी छोटे होनहागा की हत्या

मुफ्फसिल थाना अंतर्गत कोटसोना गांव से अपहृत 20 वर्षीय शत्रुघ्न होनहागा उर्फ छोटा हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 15 Jan 2019 09:20 PM (IST)Updated: Tue, 15 Jan 2019 09:20 PM (IST)
आजसू नेता सिकंदर ने करायी थी छोटे होनहागा की हत्या
आजसू नेता सिकंदर ने करायी थी छोटे होनहागा की हत्या

जागरण संवाददाता, चाईबासा : मुफ्फसिल थाना अंतर्गत कोटसोना गांव से अपहृत 20 वर्षीय शत्रुघ्न होनहागा उर्फ छोटा हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल तीन आरोपितों कुख्यात सिकंदर जामुदा, गार्दी सोय और सरदार जामुदा को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है। हिरासत में लिए अन्य लोगों को पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया है। तीनों आरोपितों ने अपना अपराध कबूल लिया है। अभियुक्त सिकंदर जामुदा ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि पहले मेरी पत्नी उलासी जामुदा लोहरदा पंचायत की मुखिया थी। वर्ष 2015 में मेरी पत्नी मुखिया चुनाव में हार गई लेकिन उपमुखिया के पद पर मेरा भाई सरदार जामुदा जीत गया। बैंका गांव की मेंझारी सामद मुखिया के पद पर चुनाव जीती। उस चुनाव के वक्त मैं जेल में था। सिकंदर के दबाव में मेंझारी सामद ने दे दिया था मुखिया पद से इस्तीफा

loksabha election banner

मेरे दबाव के कारण मुखिया मेंझारी सामद ने चुनाव के करीब एक साल बाद मुखिया पद से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद मुखिया का सारा कार्य मेरा भाई सरदार जामुदा संभालने लगा। मुखिया के इस्तीफे के कारण हुए लोहरदा पंचायत के मुखिया पद के उपचुनाव 19 नवंबर 2018 को हुआ। चुनाव में गांव वालों को हड़िया पिलाने को शिवचरण को दिया था 25 किलो चावल

मुखिया पद के उपचुनाव में मैंने अपनी पत्नी उलासी जामुदा को खड़ा किया था। अरगुंडी गांव का चुनाव एजेंट सिलाय रियादा को बनाया था। सिलाय और शिवचरण जामुदा को 25 किलो चावल गांव वालों को हड़िया पिलाने के लिए दिया था लेकिन शिवचरण ने चुनाव में धोखा दे दिया और मेरे विपक्षी पार्टी सिमोरियन कांडेयांग का साथ दिया। उसी तरह उसके ममेरे भाई छोटे उर्फ शत्रुघ्न होनहागा जो कोटसोना गांव का रहने वाला है तथा उस गांव में प्रभावशाली व्यक्ति था, ने भी काफी सक्रिय होकर सिमरन कांडेयांग का साथ दिया तथा इन दोनों व्यक्तियों के कारण अरगुंडी एवं कोटसोना, दोनों जगह में मेरी पत्नी को वोट बहुत कम मिला जो मेरी पत्नी की हार का मुख्य कारण बना। इस हार से मेरी साख पर असर पड़ा। आजसू पार्टी से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा सिकंदर

छोटे होनहागा पहले हत्या के केस में जेल गया था। निकट भविष्य में लोकसभा का चुनाव होने वाला है। मैं भी आजसू पार्टी से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा हूं। मैं वर्तमान में आजसू पार्टी में केंद्रीय सदस्य के पद पर हूं। इसलिए दोनों को सबक सिखाना जरूरी था। जिससे की मेरी साख बनी रहे तथा चुनाव में कोई मेरा विरोध न कर सके।

------------

31 दिसंबर की रात को बनाई छोटे व शिवचरण की हत्या की योजना

मैंने अपने पुराने साथी गार्दी सोय और अपने भाई सरदार जामुदा के साथ घर में बैठकर योजना बनाई कि शिवचरण जामुदा एवं छोटे होनहागा को मारना बहुत जरूरी है। नहीं तो आगामी लोकसभा चुनाव में काफी दिक्कत होगी। तब हम तीनों ने लोहरदा गांव के चुरू संवैया उर्फ सुरेंद्र संवैया एवं टाला जामुदा उर्फ मार्टम से बातचीत की तथा प्लानिंग के बारे में बताया। चुरू बोला कि चक्रधरपुर के दो लड़के मेरे परिचय के हैं जो ये सब काम करते हैं। कुछ पैसे लगेंगे। यह प्लानिंग 31 दिसंबर 2018 से करना प्रारंभ किया। तथा हम लोगों ने कई बार आपस में घर में बठकर इस पर चर्चा की। सात जनवरी 2019 की शाम में हम लोग अपने घर में बैठे तथा योजना बनाई कि मेरी नई मारुति सेलेरियो कार में नंबर भी नहीं लगा है। चुरू संवैया, टाल जामुदा तथा चक्रधरपुर के दो लड़के इसमें बैठेंगे। मैं व गार्दी बाइक पर रहेंगे। मेरा छोटा भाई सरदार जामुदा सड़क पर रहकर पुलिस की गतिविधि पर निगरानी रखेगा। घटना को अंजाम 8 जनवरी 2019 को देने का तय हुआ। यह भी तय हुआ कि पहले शिवचरण जामुदा को उसके घर से उठाना है तथा उसको जानुमबेड़ा गांव से आगे कुचाई नदी के पुल के पास ले जाकर हत्या कर शव को नदी में फेंक देना है। उसके बाद छोटे होनहागा को उसके घर से लाकर खरसावां मोड़ से उत्तर संजय नदी के पास ले जाकर हत्या कर शव को नदी में फेंक देना है। योजना अनुसार आठ जनवरी को शाम में करीब सात बजे खरसावां मोड़ से उत्तर संजय नदी किनारे हम सभी लोग जुटे। वहीं पर बैठकर दारु पी। दारु पीने के बाद रात 8.30 बजे योजना अनुसार मेरी कार में चुरु, टाल जामुदा और चक्रधरपुर के दो लड़के बैठ गए। मैं और गार्दी चुरू की मोटरसाइकिल पर बैठ गए तथा शिवचरण जामुदा के घर की ओर निकल गए। मेरी कार चुरू चला रहा था। मेरा भाई सरदार जामुदा को चक्रधरपुर रोड में खरसावां मोड़ से लेकर अरगुंडी मोड़ के बीच पुलिस की गतिविधि पर निगरानी रखने के लिए छोड़ दिया। वह अपनी पैशन प्रो मोटरसाइकिल पर था। हम लोग अरगुंडी गांव स्थित शिवचरण जामुदा के घर पहुंचे। मैं और गार्दी उसके घर से थोड़ा दूर पर खड़े रहे तथा चुरु संवैया व टाल जामुदा शिवचरण को उसके घर से बुलाकर जबरदस्ती कार में बैठाकर निकले। निकलते समय घर से बांय तरफ कार सट गई थी। उस घर के एक-दो व्यक्ति निकले लेकिन हम लोग तेजी से निकल गए। खरसावां मोड़, भोया मोड़ होते हुए जानुमबेड़ा से आगे नारायणपुर कुचाई नदी पुल के नीचे शिवचरण को ले गए तथा कार रोकर शिवचरण को उतारा। इसके बाद उसकी पिटाई करने लगे। मारपीट के क्रम में हम लोगों को धक्का देकर वो भाग गया। उसका काफी दूर तक पीछा किया मगर अंधेरा होने के कारण वो भागने में सफल रहा। उसके बाद हम लोग रात 12.15 बजे कोटसोना पहुंचे और छोटे होनहागा को उसके घर जाकर उठाया। इसी बीच उसके परिवार के कुछ महिला-पुरुष विरोध करने लगे। फिर भी हम लोग छोटे को खींचकर गाड़ी में बैठाकर संजय नदी के पास ले आए। वो भाग न सके इसलिए हाथ-पैर रस्सी से बांध दिया था। कार से उतारकर उसे एक झाड़ी के पीछे ले जाकर पत्थर से कूचकर उसकी हत्या कर दी। फिर साक्ष्य छिपाने के लिए शव संजय नदी में फेंक दिया इसके बाद चुरु व टाल कार से ही दोनों लड़कों को छोड़ने चक्रधरपुर चले गए। लौटने के क्रम में कार एक पेड़ से टकराकर ब्रेक डाउन हो गई। ये लोग हुए गिरफ्तार

सिकंदर जामुदा - क्यापता गांव

सरदार जामुदा - क्यापता गांव

गार्दी सोय - जानुमबेड़ा गांव

क्या-क्या वाहन हुए बरामद

मारुती सुजूकी सेलेरियो

होरी होंडा हंक

हीरो हांडा पेशन प्रो

--------------

छापामारी टीम में ये थे शामिल

एसडीपीओ अमर कुमार पांडेय,

पुलिस निरीक्षक अनिल एक्का,

थाना प्रभारी दिग्विजय ¨सह,

पुलिस अवर निरीक्षक सुदामा राय,

पुलिस अवर निरीक्षक राम प्रवेश राय,

सहायक अवर निरीक्षक श्यामनाथ उरांव,सहायक अवर निरीक्षक संतोष तिवारी,सहायक अवर निरीक्षक लक्ष्मी कांत ठाकुर, महिला पुलिस लक्ष्मी मार्डी, सिलूराम हेंब्रम। करीब 12 लोगों की पुलिस ने की पहचान

पुलिस ने मामले में सभी अपराधियों की पहचान की है जिसमें चाईबासा, चक्रधरपुर व सरायकेला क्षेत्र के रहने वाले हैं। हालांकि पुलिस ने अनुसंधान प्रभावित होने की वजह से अपराधियों के नाम व पहचान का खुलासा नहीं किया है। संभावना है कि सोमवार को अपहरण व हत्याकांड से जुड़े एक दर्जन अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज देगी। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक छोटे होनहागा का पैसे के लेनदेन को लेकर गिरोह के अपने ही साथियों के साथ कुछ विवाद हो गया था। इसी वजह से उन लोगों ने मिलकर छोटे की हत्या की है। मुफ्फसिल थाना प्रभारी दिग्विजय ¨सह ने बताया कि छोटे के साथ-साथ अपराधी कोटसोना के बगल के गांव अरगुंडी निवासी शिवचरण जामुदा की भी हत्या करना चाहते थे। अपराधियों के नशे में होने के कारण शिवचरण किसी तरह उनके चुंगल से जान बचाकर भाग निकला था। शिवचरण से हुई पूछताछ के बाद सारा मामला समझ में आ गया। उसकी निशानदेही पर संभावित ठिकानों में पुलिस रात-दिन छापेमारी कर रही है। कांड से जुड़े सभी आरोपितों तक पुलिस पहुंच चुकी है। उम्मीद करते हैं कि सोमवार को इस कांड का खुलासा हो जाएगा। आज हो सकता है मामले का खुलासा

आठ जनवरी की मध्यरात्रि के बाद चार पहिया वाहन में आए 5-6 अपराधियों ने मिलकर छोटे होनहागा को उसके घर से ही अगवा कर लिया था। इसके बाद हत्या कर उसका शव चक्रधरपुर स्थित संजय नदी की चंद्री घाट के पास फेंक दिया था। नौ जनवरी की सुबह शौच के लिए गए ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने बुधवार की दोपहर पत्थर से मुंह कूचा हुआ शव घाट से बरामद किया। मामले में छोटे होनहागा के पिता के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण और हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

अपराधियों के चुंगल से बचकर आए शिवचरण से मिले अहम सुराग

मुफ्फासिल थाना क्षेत्र के कोटसोना गांव से छोटे होनहागा को अगवा करने से पहले अपराधियों ने बगल के अरगुंडी गांव से 44 साल के शिवचरण जामुदा को भी हत्या करने के उद्देश्य से उठाया था। जामुदा की पत्नी सुनीता जामुदा के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुफ्फसिल थाना में मामला दर्ज किया गया था। शिवचरण जामुदा घायल अवस्था में 10 जनवरी की अहले सुबह अपने गांव पहुंचा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने गांव पहुंचकर शिव चरण को अपनी अभिरक्षा में लेकर सदर अस्पताल में इलाज कराया। इसके बाद उससे पूरी घटना की जानकारी ली। शिवचरण जामुदा के अनुसार अपराधी उसे जान से मारना चाहते थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.