Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2019 : कराईकेला में बोले सीएम रघुवर दास, कांग्रेस और झामुमो का विकास से लेना-देना नहीं

Lok Sabha Election 2019. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र के कराईकेला में सभा की। उन्होंने कांग्रेस और झामुमो को कठघरे में खड़ा किया।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Wed, 08 May 2019 03:51 PM (IST)Updated: Wed, 08 May 2019 03:51 PM (IST)
Lok  Sabha Election 2019 : कराईकेला में बोले सीएम रघुवर दास, कांग्रेस और झामुमो का विकास से लेना-देना नहीं
Lok Sabha Election 2019 : कराईकेला में बोले सीएम रघुवर दास, कांग्रेस और झामुमो का विकास से लेना-देना नहीं

चक्रधरपुर, जेएनएन। Lok  Sabha Election 2019 मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र के कराईकेला में सभा की। उन्‍होंने कांग्रेस और झामुमो को कठघरे में खड़ा किया और कहा कि विकास इन पार्टियों की प्राथमिकता सूची में रहा ही नहीं। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस और झामुमो की सरकार ने गरीबों को कच्चे मकान में रहने को मजबूर किया। हमारी सरकार गरीबों को पक्का मकान दे रही है, घर में शौचालय बनवाया है, हर घर तक बिजली पहुंचाई है। युवाओं को रोजगार और महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ा है।

loksabha election banner

रघुवर ने कहा कि चाईबासा के एक निर्दलीय विधायक को मुख्यमंत्री बनाकर कांग्रेस और झामुमो ने करोड़ों का घोटाला किया। ये आपका पैसा था, ये गरीबों, आदिवासियों का पैसा था। इन्होंने झारखंड पर घोटालों का कलंक लगाया। झामुमो और कांग्रेस वाले नहीं चाहते कि गांव का विकास हो, आदिवासी समाज शिक्षित हो, आदिवासी गांवों में बिजली आए, अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिले। क्योंकि इन्हें डर लगता है कि आदिवासी समाज अगर पढ़-लिख लेगा तो इनकी पोल खुल जाएगी।

हार के डर से फैला रहे अफवाह

मुख्यमंत्री ने कहा कि हार के डर से झामुमो और कांग्रेस अफवाह फैला रही है। हर चुनाव में ये यही षडयंत्र रचते हैं। ये अफवाह फैलाते हैं कि बीजेपी आदिवासियों की जमीन छीन लेगी। सच आपको पता है कि पिछले साढ़े चार साल में हमारी सरकार ने किसी आदिवासी की एक इंच भी जमीन नहीं ली है।

चाईबासा को पेयजल योजना के लिए मिले 750 करोड़

उन्‍होंने कहा कि झारखंड खनिज संपदा से परिपूर्ण राज्य है। खनन क्षेत्र से रॉयल्टी के रूप में 750 करोड़ मिला है जिसको चाईबासा को पेयजल के लिए दिया गया है। 116000 सखी मंडल बनाए गए हैं जिन्हें रोजगार से जोड़ने का प्रयास जारी है। सखी मंडलों को 400000 ऋण के रूप में देकर मुर्गी फार्म खोलने का काम किया जाएगा। मुर्गी फार्म से आने वाले अंडों को स्कूलों में दिया जाएगा। स्कूलों के लिए आज चेन्नई से अंडा मंगाया जा रहा है। धन्यवाद ज्ञापन आजसू जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ शंकर महतो ने किया। 

गिलुवा ने भी किया संबोधित

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि 2014 में समानता पार्टी की गीता कोड़ा को 90 हजार से ज्यादा वोटों से मैंने हराया था। 2014 के बाद से झारखंड में बुनियादी सुविधाएं दी गई हैं। आज भारतीय जनता पार्टी गरीबों की मसीहा बनी हुई है और कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं । गिलुवा ने स्थानीय भाषा में भी उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी दूसरे के चक्कर में ना आए और मन को शांत कर कमल फूल छाप पर ही वोट जरूर दें। 

इन्होंने किया सीएम का स्वागत

मुख्यमंत्री रघुवर दास को हेलीकॉप्टर से उतरते ही भाजपाइयों द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया। मंच पर भाजपा मंडल अध्यक्ष दुंबी सुरीन, सांसद प्रतिनिधि ललित नारायण ठाकुर ने बुके देखकर मुख्यमंत्री को सम्मानित किया। मौके पर आजसू विधानसभा प्रभारी रामलाल मुंडा, राकेश त्रिपाठी, निशिकांत त्रिपाठी, भेजो प्रमाणिक, चतुर्भुज महतो, बिष्टु प्रधान आदि मौजूद थे। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.