जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर: चक्रधरपुर रेल मंडल के तहत आने वाले राउरकेला स्टेशन में आरपीएफ के जवानों ने ऑपरेशन नारकोस के तहत स्निफर डॉग की सहायता से एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर एक लाख पैंसठ हजार मूल्य का 16 किलो गांजा जब्त किया है।

ओडिशा के कालाहांडी का है तस्कर

इस संबध में रेलवे सुरक्षा बल के सीनियर डीएससी ओंकार सिंह ने कहा कि गिरफ्तार गांजा तस्कर का नाम गौरव पांडा है। वह ओडिशा के कालाहांडी का रहने वाला है। रविवार को आरपीएफ के जवान स्निफर डॉग मैक्स को लेकर राउरकेला स्टेशन में ऑपरेशन नारकोस के तहत मादक पदार्थों की तस्करी की जांच कर रहे थे।

भारी सामान के साथ घूम रहा था संदिग्ध

इस दौरान रविवार की शाम करीबन साढे छह बजे राउरकेला स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया के शौचालय के पास एक व्यक्ति भारी सामान के साथ संदिग्ध रूप से घूम रहा था। संदेह होने पर आरपीएफ के जवानों ने उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया और उसके बैग के बारे में पूछताछ की।

स्निफर डॉग ने की पुष्टी

आरपीएफ ने बैग की जांच स्निफर डॉग मैक्स से कराया गया। बैग में मैक्स ने गांजा होने की पुष्टी की। उसके बाद आरपीएफ ने इसकी सूचना आबकारी विभाग/आरओयू को दी। आबकारी विभाग के अधिकारियों के समक्ष बैग को खोला गया। इस दौरान सेलो टेप से लिपटा एक पैकेट मिला।

आबकारी विभाग कर रही कार्रवाई

पैकेट खोलने पर पैकेट से 16 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ। जिसकी कुल कीमत लगभग 1,65,000 रुपये था। आरपीएफ ने गांजा तस्कर को आबकारी विभाग / आरओयू (ओडिशा) को सौंप दिया है। आबकारी विभाग ने गांजा तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम 1985 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कारवाई कर रही है।

Edited By: Mohit Tripathi