Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2019 : सरायकेला-खरसावां में 7325 नए युवा वोटर इस बार करेंगे मतदान

Lok Sabha Election 2019. सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ सरायकेला और खरसावां विधानसभा क्षेत्र के 7325 नए युवा वोटर इसबार लोकसभा चुनाव में मतदान करेंगे।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Tue, 26 Mar 2019 11:52 AM (IST)Updated: Tue, 26 Mar 2019 11:52 AM (IST)
Lok Sabha Election 2019 : सरायकेला-खरसावां में 7325 नए युवा वोटर इस बार करेंगे मतदान
Lok Sabha Election 2019 : सरायकेला-खरसावां में 7325 नए युवा वोटर इस बार करेंगे मतदान

सरायकेला, जेएनएन। सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़, सरायकेला और खरसावां विधानसभा क्षेत्र के 7325 नए युवा वोटर इसबार लोकसभा चुनाव में मतदान करेंगे। ईचागढ़ के वोटर रांची, सरायकेला के वोटर सिंहभूम और खरसावां के वोटर खूंटी संसदीय क्षेत्र में वोट डालेंगे।

loksabha election banner

30 जनवरी तक जिले में 389673 पुरुष, 373637 महिला व 17 अन्य समेत कुल 763327 मतदाता थे। नए वोटरों के जुड़ने से 25 मार्च तक जिले में 393169 पुरुष, 377479 महिला व चार अन्य समेत कुल मतदाताओं की संख्या 770652 हो गई है। 30 जनवरी तक ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 127326 पुरुष, 19641 महिला व चार अन्य समेत 246971 वोटर थे।

वोटरों की संख्या और बढ़ने की उम्मीद

सरायकेला विधानसभा में 161907 पुरुष, 153677 महिला व 12 अन्य समेत 315596 वोटर थे। खरसावां विधानसभा क्षेत्र में 100440 पुरुष, 100319 महिला व एक अन्य समेत कुल 200760 मतदाता थे। जिले में नए वोटरों को सूची में जोड़ने की प्रक्रिया जारी है। इस कारण वोटरों की संख्या और बढ़ने की उम्मीद है। ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में महिला वोटरों की संख्या पुरुष वोटरों से 7594 कम है। सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं से महिला मतदाताओं की संख्या 8107 कम है। वहीं खरसावां विधानसभा क्षेत्र में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष वोटरों से 11 अधिक है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.