Move to Jagran APP

24 घंटे काम करेगा बिजली विभाग का कंट्रोल रूम

दुर्गापूजा के मौके पर निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए बिजली विभाग द्वारा नियंत्रण

By JagranEdited By: Published: Fri, 23 Oct 2020 06:17 PM (IST)Updated: Fri, 23 Oct 2020 06:17 PM (IST)
24 घंटे काम करेगा बिजली विभाग का कंट्रोल रूम
24 घंटे काम करेगा बिजली विभाग का कंट्रोल रूम

संसू, कोलेबिरा : दुर्गापूजा के मौके पर निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए बिजली विभाग द्वारा नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। सहायक विद्युत अभियंता प्रियंकर पांडे ने बताया कि विभाग की ओर से 22 से 26 अक्टूबर तक बिजली संबंधित सभी समस्याओं के लिए पावर हाउस स्थित परिसर में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जो 24 घंटे कार्यरत रहेगा। बिजली कर्मियों को प्रतिनियुक्त करते हुए उनके संपर्क नंबर को सार्वजनिक किया गया है, जिसमें नियंत्रण कक्ष के मोबाइल नंबर 93 340 219 48, कोलेबिरा 799 2288 562, 82100 2391, बानो 980 11 544 08, 7488 15 3923, 74 63 89 75 94, 7739231515, जलडेगा के लिए 8936 0171 68, 8292 9165 45 एवं 8 9 8 7 4692 27 निर्गत किया गया है। जिन लोगों को भी किसी तरह की कोई समस्या हो तो वे इन नंबरों पर संपर्क कर बिजली से संबंधित समस्याओं का निराकरण करा सकते हैं।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.