Move to Jagran APP

गिरफ्तार अपराधियों में एक हत्या अरोपित, एक बम बनाने का एक्सपर्ट

सिमडेगा : ठेठईटांगर से केरसई भाया बोलबा तक सड़क बनवा रहे कंपनी से लेवी लेने पहुंचे ड

By JagranEdited By: Published: Sun, 09 Sep 2018 07:47 PM (IST)Updated: Sun, 09 Sep 2018 07:47 PM (IST)
गिरफ्तार अपराधियों में एक हत्या अरोपित, एक बम बनाने का एक्सपर्ट
गिरफ्तार अपराधियों में एक हत्या अरोपित, एक बम बनाने का एक्सपर्ट

सिमडेगा : ठेठईटांगर से केरसई भाया बोलबा तक सड़क बनवा रहे कंपनी से लेवी लेने पहुंचे डी कंपनी में कई खूंखार अपराधी शामिल हैं। एसपी ने बताया कि पकड़ा गया सुमित डुंगडुंग कुछ माह पूर्व कोलेबिरा में सड़क निर्माण कार्य करा रहे एक कंपनी के मुंशी की गोली मारकर हत्या करने का आरोपी है। वहीं श्रवण दास बम बनाने का स्पेशलिस्ट है तथा दीपनाराण ¨सह का खास आदमी है। उन्होंने बताया कि डी कंपनी का पुलिस ने लगभग सफाया कर दिया है। पूर्व में भी इसके छह सदस्यों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। उन्होंने बताया कि अभियान में डीएसपी, इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी के अलावा एएसआई जलधर तिग्गा, कौशल किशोर ¨सह व सैट 48 व जिला बल के जवान शामिल थे। उन्होंने पूरी टीम की प्रशंसा की। कुछ अपराधियों ने कार्य बंद करने की दी थी धमकी सिमडेगा: बर्बरीक कंपनी के द्वारा ठेठईटांगर-केरसई भाया बोलबा सड़क निर्माण कार्य के दौरान कंपनी के आधार शिविर पर अज्ञात अपराधियों ने उपद्रव मचाया था। इस दौरान अपराधियों द्वारा कर्मियों को कार्य बंद करने और उस स्थान से भाग जाने की धमकी दी गई थी। जिसकी खबर को दैनिक जागरण के द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। खबर के प्रकाशन के उपरांत पुलिस रेस हो गई थी। हालांकि उक्त घटना में गिरफ्तार अपराधियों का हाथ है अथवा नही इसकी अभी पुलिस जांच कर रही है। उक्त डी कंपनी के अपराधियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने छोटे-मोटे अपराधियों की फलने-फूलने के पूर्व ही काल कोठरी भेज अन्य अपराधियों के लिए एक सबक दिया है। जिले में माओवादी तथा पीएलएफआइ का प्रभाव कम होने के बाद से अपराधी अपना पांव पसराने की जुगत में हैं। गिरफ्तार अपराधी

loksabha election banner

1.सुमित डुंगडुंग, तिर्रा केमताटोली बसिया-गुमला

2. श्रवण दास, सुंधियापाड़ा, 24 परगना दक्षिण, पश्चिम बंगाल

3. बाबू मजूमदार,सुंधियापाड़ा, 24 परगना, उत्तर गोपालनगर पश्चिम बंगाल।

4. रंजीत उरांव, कुचईटोली, सिसई-गुमला

5. पवन उरांव कुचईटोली, सिसई-गुमला

6. सुदेश महली, बसिया, गुमला

7. रामचंद्र महली, बसिया, गुमला,

8. गणेश उरांव, बरटोली सिसई, गुमला

9. दिनेश गोप असरू पाहनटोली, सिसई, गुमला

10. जतरू उरांव, भदौली सिसई, गुमला

11. अनीस खां किन्दीरकेला सिसई, गुमला

12. छोटु कुमार महतो पिल्खी मोड़ सिसई गुमला।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.