Move to Jagran APP

बापू की जयंती पर प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने का लिया संकल्प

जासं सिमडेगा बापू की 150 वीं जयंती पर स्वच्छ भारत की सपना को साकार करने के लिए जिले भर काय्रकम हुआ।

By JagranEdited By: Published: Wed, 02 Oct 2019 09:18 PM (IST)Updated: Wed, 02 Oct 2019 09:18 PM (IST)
बापू की जयंती पर प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने का लिया संकल्प
बापू की जयंती पर प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने का लिया संकल्प

जासं, सिमडेगा: बापू की 150 वीं जयंती पर स्वच्छ भारत की सपना को साकार करने के लिए जिले भर में प्लास्टिक मुक्ति के लिए अभियान चलाया गया। इसमें स्कूलों में गठित जागरण जलसेना ने भी बढ़-चढ़कर योगदान दिया। इधर सेवई संकुल के विद्यालयों में सिगल यू•ा पलास्टिक मुक्त भारत पर गहन विचार विमर्श किया गया, जिसमें शिक्षकों, बच्चो और आम ग्रामीणों की सहभागिता रही। इस कार्यक्रम के तहत स्कूल, गांव-टोलो में प्लास्टिक कचरा की साफ सफाई बच्चो एवं शिक्षकों द्वारा किया गया। गांव के लोगो को विधिवत जागरूक किया गया ताकि प्लास्टिक के प्रयोग से होने वाले हानियों से बचा जा सके। इसके प्रयोग से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले बेहद प्रतिकूल असर को बताया गया कि इसके उपयोग से पल्मोनरी कैंसर, लिवर डैमेज,किडनी रोग, नर्वस-ब्रेन सेल डैमेज, बर्थ डिफेक्ट, अल्सर, स्किन डिसीज, दमा, ऑस्टियोपोरोसिस, हाइपर टेंशन, बच्चो में ग्रोथ प्रोब्लेम्स इत्यादि होता है।

loksabha election banner

यह भी बताया गया कि इससे कैसे वायु, जल एवं भूमि प्रदूषित होता है। लोगो ने प्लास्टिक के बदले स्टील के बर्तन उपयोग करने पर सहमति जताई। इधर जलसेना द्वारा विद्यालय परिसर में पड़े प्लास्टिक कचरे को संग्रह कर उसे नष्ट किया गया। बानो में प्लास्टिक के विरुद्ध चला अभियान

बानो :रेंजर सुशील पांडेय ने स्वछ भारत अभियान के तहत स्वच्छता अभियान वन कर्मियो के साथ चलाया। प्रखण्ड कार्यालय रेंज कार्यालय एवं आस पास सड़क किनारे एवं कार्यालय परिसरसड़क किनारे में विखरे हुए प्लास्टिक की थैलियों एवं प्लास्टिक से बनी बोतलों को चुना कर इकठ्ठा किया।रेंजर सुशील पांडेय ने कहा कि प्लास्टिक का उपयोग लोग नहीं करें। इसके उपयोग करने से प्रदूषण फैल रहा है। उधर प्रखंड के मदर टेरेसा एएनएम ट्रेनिग स्कूल,बानो में भी आज गांधीजी एवं शास्त्री जी की जयंती मनाई गई। सभी छात्राओं को निदेशक प्रहलाद मिश्र ने पॉलिथीन नहीं अपनाने का संकल्प दिलाया और स्वच्छता अभियान चलाया। स्वच्छता अभियान में माननीय विधायक पौलुस सुरीन, निदेशक डा. प्रहलाद मिश्रा, प्राचार्या प्रभा सुरीन, ट्यूटर्स , स्टाफ एवं सभी छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और मेन रोड तक की सफाई की।

बीडीओ व थाना प्रभारी ने चलाया अभियान

कुरडेग:बीडीओ मृत्युंजय कुमार एवं थाना प्रभारी मोहन बैठा के सयुंक्त नेतृत्व में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत प्लास्टिक कचरा मुक्त भारत अभियान के तहत कुरडेग प्रखंड कार्यालय एवं आसपास स्टेडियम, बा•ारडांड़,जाया मस्जिद, मंदिर परिसर,बस स्टैंड, अस्पताल, स्कूल, थाना परिसर एवं विभिन्न गली मोहल्ले में व्यापक रूप से सफाई अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान चलाया

केरसई:प्रखंड कार्यालय के समीप ़गांधी जयंती के 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्लास्टिक उठाओ अभियान चलाया गया।इस अवसर पर केरसई मुखिया बालासीयूस खेस के नेतृत्व में काफी संख्या में ग्रामीणों ने झाड़ू उठाकर चौक चौराहे की सफाई की।सफाई अभियान में चंदन कुमार, मनु यादव, राज कुमार,विवेक प्रसाद,अरविद यादव के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। बीडीओ ने उठाया कचरा

जलडेगा:गांधी जयन्ती के अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।प्रबुद्ध नागरिकों व प्रखंड प्रशासन के द्वारा स्थानीय दुर्गा मंन्दिर, थाना चौक,प्रखंड मुख्यालय सहित मुख्य पथों की सफाई की गई।विभिन्न विभागों द्वारा इस अवसर पर अपने कार्यालय एवं परिषर की सफाई की गई।प्रखंड मुख्यालय में चले स्वच्छता अभियान में बीडीओ संजय कुमार कोनगाडी व थाना प्रभारी फिलीप मिज की बहुत सराहनीय भूमिका रही। दोनों अधिकारीयों को स्वंय कचरा उठा कर ट्रैक्टर ट्रॉली में डाला। मौके पर राजा राम सिंह, सुभाष साहु,पंकज साहु, नितेश कुमार, जयप्रकाश प्रसाद,सहित कई लोग मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.