Move to Jagran APP

नवागढ में युवक ने की आत्महत्या

संवाद सूत्र गम्हरिया : थाना क्षेत्र के नवागढ़ गाव स्थित महतो टोला निवासी छुटू महतो का पुत्र टुनू मह

By JagranEdited By: Published: Mon, 29 Oct 2018 10:08 PM (IST)Updated: Mon, 29 Oct 2018 10:08 PM (IST)
नवागढ में युवक ने की आत्महत्या
नवागढ में युवक ने की आत्महत्या

संवाद सूत्र गम्हरिया : थाना क्षेत्र के नवागढ़ गाव स्थित महतो टोला निवासी छुटू महतो का पुत्र टुनू महतो (23 वर्ष) ने सोमवार की शाम घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी मेमोरियल अस्पताल (एमजीएम) भेज दिया है। मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था। घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

loksabha election banner

------------------------

यामिनीकात बीएड कॉलेज के कई व्याख्याता इंग्लैंड के शैक्षणिक भ्रमण पर रवाना

संवाद सूत्र, गम्हरिया : यामिनीकात बीएड कॉलेज के कई व्याख्याता संस्थान के सचिव डॉ. यामिनी कात महतो के नेतृत्व में सोमवार को इंग्लैंड की शैक्षणिक भ्रमण पर रवाना हुए। इससे पूर्व सभी व्याख्याताओं का संस्थान परिसर में अभिनंदन कर विदाई दी गई। व्याख्याताओं की टीम इंग्लैंड के ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय, ब्रिटिश लाइब्रेरी, लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, ब्रिटिश म्यूजियम आदि का दौरा करेंगी। इस मौके पर कॉलेज की प्रभारी प्रो डॉ. पूनम कुमारी, डॉ. आशा वर्मा, डॉ. कार्तिक चन्द साव, प्रो. बसंत पंडित, डॉ. कल्याणी कबीर, प्रो. श्यामली, प्रो. तारा महतो, प्रो. रंजना, प्रो. मौसमी महतो समेत अन्य व्याख्याताएं उपस्थित थीं।

---------------------

संयुक्त बैठक में राजद को मजबूत बनाने पर चर्चा

संवाद सूत्र, गम्हरिया : जिला राजद (अर्जुन गुट) के सभी प्रकोष्ठों की संयुक्त बैठक कान्ड्रा स्थित वन विश्रामागार में जिलाध्यक्ष गाजू साव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिलों से पंचायत स्तर तक संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित प्रदेश महासचिव अर्जुन प्रसाद यादव ने केंद्र व राज्य में महागठबंधन की सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट होने पर बल दिया। उन्होंने सरकार से जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की माग करते हुए इसके विरोध में आन्दोलन की घोषणा किया। इस मौके पर समाजसेवी इन्दर सिंह अपने कई सहयोगियों के साथ राजद में शामिल हुए जिन्हें अर्जुन प्रसाद ने माला पहनाकर स्वागत किया। पार्टी में शामिल होने वाले अन्य कार्यकर्ताओं में बी. प्रसाद, सुभाष दास, पीके ठाकुर, दयाराम दास, फूलचंद सरकार समेत अन्य शामलि हैं। इस दौरान सर्वसम्मति से इन्दर सिंह को पार्टी का जिला महामंत्री, बबलू महतो को खरसावा प्रखंड अध्यक्ष तथा पूर्व प्रखंड अध्यक्ष वीरेन्द्र प्रधान को जिला सचिव बनाने की घोषणा की गई। साथ ही, महिला सेल जिलाध्यक्ष पूजा टुडू की अस्वस्थता के कारण सुचिता बारिक को जिला राजद महिला सेल का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया। बैठक में प्रखंड अध्यक्ष रामानन्द महतो, रानी महतो, दिनेश चन्द्र महतो,राज कुमारी सिंह, सविता टुडू, कुंती देवी, ललित सोनार, रेणु गोप, पार्वती मार्डी, मो. खालिद, वासुदेव प्रसाद, आनन्द मंडल समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। पार्टी प्रवक्ता मुकेश झा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

---------------

बैठक में संगठन का नाम बदलने पर चर्चा

संवाद सूत्र, गम्हरिया : अखिल झारखंड दुसाध महासभा, गम्हरिया इकाई की बैठक में संगठन के विकास पर बल दिया गया। गम्हरिया के मोतीनगर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता राम शकर पासवान ने किया। इस दौरान संगठन का नाम बदलने पर चर्चा की गई। इसमें अखिल भारतीय दुसाध महासभा के बदले अखिल झारखंड पासवान महासभा एवं अखिल झारखंड गहलौत महासभा के नाम पर सदस्यों से राय ली गई। बताया गया कि नए नाम की घोषणा आगामी बैठक में की जाएगी। इस मौके पर हरिशरण पासवान, ललन पासवान, कामेश्वर राम, कामेश्वर पासवान, मिथुन कुमार, साधु शरण पासवान समेत कई सदस्य उपस्थित थे। वार्ड संख्या छह में 150 के लाभुकों के बीच गोल्डेन कार्ड का वितरण

संवाद सूत्र, गम्हरिया : आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत गम्हरिया के वार्ड छह स्थित बेसिक स्कूल में शिविर लगाकर आयुष्मान योजना के लाभुकों के बीच गोल्डेन कार्ड का वितरण किया गया। इस मौके पर पार्षद ममता बेज ने डेढ़ सौ लाभुकों के बीच गोल्डेन कार्ड प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि वार्ड क्षेत्र के आठ सौ लाभुकों का गोल्डेन कार्ड प्राप्त हुआ है जिसे वितरित किया जा रहा है।

---------------------

केपीएस व झुरकुली के बीच सड़क व नाला निर्माण की माग

संवाद सूत्र, गम्हरिया : छोटा गम्हरिया के पंचायत समिति सदस्य अजीत सिंह ने जिले के उप विकास आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर केरला पब्लिक स्कूल से झुरकुली तक सड़क व नाला निर्माण कराने की माग की है। मालूम हो कि सड़क काफी जर्जर हो गई है। साथ ही, नाली नहीं रहने से सड़क पर ही गंदा पानी जमा रहता है। उक्त मार्ग में एफपीआइ का अस्पताल भी है। इस कारण खासकर मरीजों को जाने व ले जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

------------------------

मार्शल क्लब की ओर से फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित

संवाद सूत्र, गम्हरिया : प्रखंड के मुड़कुम गाव स्थित स्कूल मैदान मार्शल क्लब की ओर से सोमवार को एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में ग्रामीण क्षेत्रों के कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया। उद्घाटन मुख्य अतिथि यसपुर के मुखिया रामू मुर्मू ने किया। प्रतियोगिता में चार सर्वश्रेष्ठ टीमों को खस्सी प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। मौके पर राधेश्याम सोनार, धमर्ेंन्द्र मार्डी, जोगेंद्र मार्डी, संतोष महतो, विष्णु मुर्मू, काशी टुडू, मार्कंडे मार्डी, विष्णु मार्डी, मधुसूदन मुर्मू, संतोष टुडू, राजू मुर्मू, भरत टुडू, मंगल टुडू समेत क्लब के सभी सदस्य उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.